Placeholder canvas

दुबई से लखनऊ पहुंचे हवाई यात्रियों को नहीं मिला सामान, बरपा हंगामा, फिर IndiGo Airline ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

दुबई से रविवार की रात उड़ान भरकर लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट पहुंची IndiGo Airline की एक फ्लाइट के तकरीबन 10 पैसेंजर्स को उनका सामान नहीं मिला।

काफी समय तक राह देखने के बाद भी जब उनका सामान नहीं दिया गया तो वे आग बबूला हो गए और एयरलाइंस के स्टाफ से उलझ गए। इसके बाद किसी तरह सिक्योरिटी ने यात्रियों को समझाया। दूसरी तरफ इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airline) ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

शाम को अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंची थी इंडिगो की फ्लाइट

बता दें कि IndiGo Airline की एक फ्लाइट दुबई से दोपहर 1:10 पर रवाना हुई और शाम 6:15 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर उत्तरी। फ्लाइट संख्या 6e-022 रविवार को तकरीबन डेढ़ घंटे देर से हवाई अड्डे पर पहुंची थी।

ऐसी में एयरलाइंस के पैसेंजर काफी हलकान थे। और इस बीच विमान में सफर करने वाले 10 यात्रियों का सामान भी नहीं मिला।

ये भी पढ़ें : Air India का बड़ा फैसला, इन रूट्स पर 24 नई उड़ानों की शुरुआत करेगी एयरलाइंस

यात्री ने परेशानियों को लेकर एक वीडियो किया था साझा

दुबई से सफर करके लखनऊ पहुंची यात्री शेफाली ने विमान के पैसेंजर्स की तकलीफों का एक वीडियो ट्वीट किया है। अफरा तफरी होने के बाद यात्रियों ने एयरलाइंस के स्टाफ से भी कहासुनी की। ऐसे में इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से बहुत ही जल्द यात्रियों का सामान उपलब्ध कराने की बात कही गई, इसके बाद यात्री माने हैं।

कहा यह जा रहा है कि कुछ यात्रियों का सामान दुबई हवाई अड्डे पर ही छूट गया था। दूसरी तरफ IndiGo Airline स्टाफ का साफ तौर पर कहना है कि सामान आ चुका है और इसे डिलीवर करने में देर हो रही है।

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब यात्रियों के साथ इस तरह से एयरलाइन पेश आई है। पिछले साल के आखिरी में विभिन्न एयरलाइंस में कई अन्य प्रकार की भी दिक्कतें देखने को मिली थी। और अब दुबई से लखनऊ आने वाले विमान के कुछ यात्रियों को उनका सामान मुहैया नहीं कराया गया है।

ये भी पढ़ें : Indigo एयरलाइन ने शुरू की दैनिक उड़ान, महज Dh625 में UAE से करें भारत की यात्रा