Placeholder canvas

चलती बस में घुसा 100 फीट लम्बा पाइप, महिला की गर्दन ध’ड़ से अलग, युवक का सिर फ’टा….

New Delhi: राजस्थान से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। राजस्थान के पाली जिले में जयपुर- अहमदाबाद वाले नेशनल हाएवे NH- 162 पर सांडेराव के पास एक बहुत ही बड़ा हादसा हो गया, जिसकी वजह सिर्फ लापरवाही है। मंगलवार की शाम को करीब 4:30 बजे सांडेराव कस्बे से 3 किलो मीटर पहले भूमिगत गैस पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा था। ये काम करवाने वाली कंपनी अपने टीम वर्कर के साथ 100 फीट लम्बें पाइप को हाइड्रोलिक मनीश के जरिए खड्डे में डालने का काम कर रही थी।

इसी काम के बीच में एक 100 फीट लम्बा पाइप हवा में लहराते हुए वहां की रोड पर चल रही एक प्राइवेट ट्रेवल्स बस के अंदर घुस गया, और कुछ पलो में बास के आर पार हो गया। बस के अंदर इस के घुसते ही बस में बैठी एक महिला का सिर उसके ध’ड़ से अगल हो गया, वहीं एक आदमी का सिर फ’ट गया। इन दोनों के अलावा भी बस में बैठे 13 लोग काफी बुरी तरह से घायल हो हुए है। इस हादसे के होने बाद घटना स्थल पर लोगों के बीच काफी अफरा तफरी मच गई। जब इस हदसे के बारे में पुलिस को खबर मिली तो वो बिना किसी देर के सीधे घटना स्थल पर पहुंची। बस के अंदर से दोनो यात्रियों के शव को बाहर निकालवाया।

चलती बस में घुसा 100 फीट लम्बा पाइप, महिला की गर्दन ध'ड़ से अलग, युवक का सिर फ'टा....

वहीं हादसे में घायल 13 लोगों के सांडेराव अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। लगातार 2 घंटे की मेहनत के बाद तो पुलिस ने नेशनल हायवे को फिर से चालू करवाया। खबरों में बताया गया है कि जब बस में पाइप के घुसते ही महिला का सिर क’टा तो पूरे बस में खू’न ही खू’न हो गया। जिसे देख कर बस में बैठे बाकी लोग घबरा गए, और बस से बाहर निकलने की हर मुमकिन कोशिश करने लगे। इस हादसे का जिम्मेदार कंपनी को मना जा रहा है।