Placeholder canvas

दुबई, अबूधाबी समेत पूरे अमीरात के लिए जल्द शुरू हो सकती हैं भारतीय उड़ानें, यूएई के राजदूत ने दिए संकेत

यूनाइटेड अरब अमीरात के एम्बेसडर ने बीते बुधवार को बताया कि UAE देश के लिए वैध निवास की इजाजत या वर्क परमिट रखने वाले भारतीयों के वजह से जल्दी ही भारत से कुछ फ्लाइट्स का संचालित होने की पूरी उम्मीद है।

बता दें कि भारत ने कोरोना वायरस महामारी के कहर की वजह से 23 मार्च से देश में सभी इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक फ्लाइट के परिचलन को कैंसिल कर दिया था। जिसके बाद देश के कई पैसेंजर्स ने सोशल मीडिया के जरिए भारत से दुबई, अबूधाबी समेत पूरे अरब अमीरात और बाकी देशों के लिए इंटरनेशनल पैसेंजर्स फ्लाइट की उड़ान को बहाल करने की मांग की थी।

दुबई, अबूधाबी समेत पूरे अमीरात के लिए जल्द शुरू हो सकती हैं भारतीय उड़ानें, यूएई के राजदूत ने दिए संकेत

हाल ही में अल बाना में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स की तरफ से ऑर्गनाइज एक वेब सेमिनार में इस बारें बात करते हुए बताया कि “मुझसे हमेशा एक सवाल पूछा जाता है कि उन भारतीय लोगों को क्या होगा , जो भारत में रह रहे है। लेकिन उनके पास UAE का वैध निवास की इजाजत है और वर्क परमिट है। तो बता दूं कि इस काम को लेकर परेशानी UAE में नहीं है। बल्कि असल में समस्या तो भारत के अंदर, भारत ने अभी तक इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए अपने एयरपोर्ट नहीं खोले है। भारत की सरकार अपने एयरपोर्ट पर विदेशी एयरलाइंस की फ्लाइट आने की इजाजत ही नहीं दे रहा है।”

इसके साथ ही UAE के एम्बेसडर अल बाना ने आगे बताते कहा कि ” इस समय UAE का विदेश मंत्रालय और भारत के सिवील एविएशन मिनिस्ट्री से इस विषय बातचीत कर रहे है। इससे उम्मीद की जा रही हैं कि बहुत जल्दी ही हम इस मसले पर हल निकाल लेंगे, जिसके बाद कुछ फ्लाइट्स उन भारतीय नागरिकों के लिए भी होगी, जिनके पास UAE निवास का वैलिड अनुमति और वर्क परमिट और पहचान या नागरिकता के लिए संघीय प्राधिकरण मंजूरी दे दी है और कोरोना वायरस PCR जांच हो चुकी है। UAE ने अपने एयरपोर्ट सभी एयरलाइंस की फ्लाइट के लिए खोल दिए गए है।”