Placeholder canvas

सोने-चांदी के जेवर खरीदने का बना रहें प्लान तो सिर्फ इस नंबर पर करें मिस्ड कॅाल, मिलेगी लेटेस्ट रेट की जानकारी

अगर आप सोने के गहने या फिर चांदी के जेवर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपको इनका ताजा रेट नहीं मालूम है तो आप सिर्फ एक मिस कॅाल के जरिए बड़ी ही आसानी से 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट पता कर सकते हैं।

दरअसल इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की तरफ से एक नंबर जारी किया गया है। आपको 8955664433 पर एक मिस्ड कॉल देना होगा। आप जैसे ही इस नंबर पर मिस्ड कॅाल करेंगे आपको थोड़ी ही देर में सोने-चांदी के ताजा रेट मिल जाएंगे। मिस्ड कॅाल के जरिए प्राप्त होने वाले मैसेज में सोने-चांदी का रेट प्रति ग्राम की दर से मिलेंगे। इसमें जीएसटी और जूलरी मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है।

गौरतलब है कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन वही संस्था है, जिसके द्वारा जारी रेट से ही आरबीआई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत तय करता है। इसके द्वारा जारी किए जाने वाले रेट पूरे भारत में मान्य हैं, हालांकि इस रेट में जीएसटी और अंदर चार्ज शामिल नहीं है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का ताजा रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का ताजा रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं। आप सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।

सोने-चांदी के जेवर खरीदने का बना रहें प्लान तो सिर्फ इस नंबर पर करें मिस्ड कॅाल, मिलेगी लेटेस्ट रेट की जानकारी

अगर आप सोने के ताजा रेट की बात करें तो बीते शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 451 रुपये गिरावट के साथ 46,844 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,295 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

वहीं दूसरी तरफ चांदी भी 559 रुपये की गिरावट के साथ 67,465 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 68,024 रुपये प्रति किलो था। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली लाभ के साथ 1,805 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि चांदी 25.93 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।