Placeholder canvas

Breaking: भारत में International Flight पर एक बार फिर से लगी रोक, DGCA ने किया नई तारीख का ऐलान

भारत इस समय कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है। वहीं इस कोरोना वायरस की वजह से डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने एक बड़ी घोषणा करी है।

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि आगामी 30 जून तक लोग विदेश की यात्रा नहीं कर सकेंगे। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने अन्तराष्ट्रीय यात्रा पर लागू पाबंदी को एक महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है। जिसकी वजह से 30 जून तक लोग विदेश की यात्रा नहीं कर सकेंगे।

Breaking: भारत में International Flight पर एक बार फिर से लगी रोक, DGCA ने किया नई तारीख का ऐलान

डीजीसीए ने अपने नए आदेश में कहा, ”दिनांक 26-06-2020 के आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए, सक्षम अधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं के संबंध में ऊपर दिए गए विषय पर जारी सर्कुलर की वैधता को 30 जून 2021 के 23:59 बजे तक के लिए आगे बढ़ा दिया है।

डीजीसीए ने ये भी जानकारी दी है कि यह फैसला सभी इंटरनेशनल कार्गो फ्लाइट्स पर लागू नहीं होगा। साथ ही, जिन फ्लाइट्स को डीसीजीआई छूट देगा, वह इस फैसले से अलग रखा जायेगा। वहीं डीजीसीए ने कहा कि मामले के आधार पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा चयनित मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है।

डीजीसीए की तरफ से ट्वीट करके दी गई जानकारी

इसी के साथ डीजीसीए की ओर से चेतावनी भी जारी करी गयी है कि यदि कोई यात्रा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ क़ानूनी करवाई की जाएगी। वहीं एयरपोर्ट्स की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ और पुलिस अधिकारियों को भी आदेश दिया गया था कि यदि यात्री बिना फेस मास्क लगाए दिखाई देते हैं, तो उन्हें एंट्री नहीं मिलेगी।

जारी रहेंगी ये सभी सेवाएं

Breaking: भारत में International Flight पर एक बार फिर से लगी रोक, DGCA ने किया नई तारीख का ऐलान

गौरतलब है कि इसके पहले डीजीसीए की तरफ से सुर्कलर जारी करते हुए विदेश जाने वाली सभी शेड्यूल फ्लाइट पर 30 मई तक रोक लगा दी थी, लेकिन अब एक बार फिर कोरोना महामारी की वजह से इस डेट को एक बार फिर आगे बढ़ाकर 30 जून कर दी है।

हालांकि सुर्कलर में यह इस बात की भी जानकारी साझा की गई है कि अगर कोई जरूरत से बड़ी बात होती है, तो सर्विसेस के लिए मंजूरी दी जा सकती है। इसके अलावा वंदे भारत मिशन (Vande matram Mission) और ट्रैवल बबल (Travel Bubble) के अंतर्गत जारी विमान सेवा जारी रहेंगे।

Breaking: भारत में International Flight पर एक बार फिर से लगी रोक, DGCA ने किया नई तारीख का ऐलान

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से पिछले साल से ही अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिसकी वजह से विदेश से आने और देश से विदेश जाने वाली फ्लाइट पर रोक लगी हुई है और यह फैसला कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गया है।