Placeholder canvas

UAE: एयर कंडीशनर फ’टने से हुआ बड़ा हा’दसा, एक कामगार की हुई मौ’त…2 घायल

शारजाह से एक बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि यहां पर एक कामगार की मौ’त हो गई और दो अन्य व्यक्ति गं’भी’र रूप से घा’य’ल हो गए है और ये सब एयर कंडीशनर फ’ट’ने की वजह से हुआ है। बता दें कि यह हा/दसा एक भवन में maintenance work करते समय हुआ है।

जानकारी के अनुसार, शारजाह में गुरुवार सुबह एक रिहायशी इमारत में एयर कंडीशनर फ’ट गया और इस घटना में तीन एशियाई कामगार घा’य’ल हो गए। वहीं घा’य’ल कामगारों को अल कासिमी अस्पताल ले जाया गया. जहाँ पर 1 कामगार की मौ’त हो गयी बाकि दोनों कामगारों का इलाज चला रहा है।

UAE: एयर कंडीशनर फ'टने से हुआ बड़ा हा'दसा, एक कामगार की हुई मौ'त...2 घायल

वहीं इस घटना को लेकर अमीरात पुलिस ने जानकारी दी है कि यह घटना नियमित रखरखाव के काम के दौरान हुई। ये तीनों electrical maintenance company में काम करते थे। उन्हें Jamal Abdul Nasser Street में काम दिया गया था मगर उस दौरान यह हा/दसा हो गया और एक की जान आखिरकार चली ही गयी।

इसी के साथ शारजाह पुलिस में व्यापक पुलिस स्टेशन विभाग के निदेशक कर्नल यूसेफ ओबैद बिन हरमौल ने ये भी जानकारी दी कि उन्हें सुबह 11 बजे अल वाहदा स्ट्रीट पर एक आवासीय टॉवर में वि’स्फो’ट की सूचना मिली, जिसके बाद ब’चा’व दल और पुलिस ग’श्ती दल को घटनास्थल पर भेजा गया। वहीं कर्नल हरमौल ने कहा, “प्रारंभिक जांच के दौरान यह पाया गया कि यह घटना तब हुई जब तकनीशियन एसी के कंप्रेसर की मरम्मत कर रहे थे।” जिसकी वजह से ये घ’टना हुई है। वहीं अब आगे की जाँच की जा रही है।