Placeholder canvas

UAE जाने वाले के लिए आयी खुशखबरी! GoAir ने की भारत से शारजाह के लिए उड़ान सेवाएं बढ़ाने की घोषणा

पिछले साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर गुरुवार को भारत की बजट एयरलाइंस कंपनी गो एयर ने एक अहम ऐलान किया। बता दें कि गो एयर ने घोषणा की है कि मुंबई, दिल्ली, कोच्चि और कन्नूर से UAE के शारजाह के लिए नई फ्लाइट सर्विस की शुरुआत करते हुए यूनाइटेड अमीरात के लिए फ्लाइट सर्विस के विस्तार का ऐलान किया। एयरलाइंस कंपनी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार गो एयर UAE के लिए अपनी ये नई उड़ाने शुक्रवार के दिन शुरू की गई है।

कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप देखते हुए भारत सरकार ने पिछले साल 23 मार्च से देश में नियमित इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट सर्विस को सस्पेंड कर दिया था, जो अभी तक जारी है। इसी रोक की वजह से इस समय भारत से यूनाइटेड अरब अमीरात के लिए जिन फ्लाइटों का संचालन किया जा रहा है वो एयर बबल समझौते के तहत हो रही है।

UAE जाने वाले के लिए आयी खुशखबरी! GoAir ने की भारत से शारजाह के लिए उड़ान सेवाएं बढ़ाने की घोषणा

एयरलाइंस कंपनी के अडवाइजर के बताए मुताबिक,  मुंबई, दिल्ली, कोच्च और कन्नूर से गो एयर की फ्लाइट UAE के शहर शारजाह के लिए रवाना होगी और फिर उसके बाद वापसी में शारजाह से इन शहरों के लिए फिर से उड़ान भरेंगे।

इन दोनों देशों के बीच एयर बबल एग्रीमेंट के तहत 1 जनवरी 2021 से डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस शुरू की गई है। इसके साथ वंदे भारत मिशन के तहत पिछले साल मई के महीने से स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइटों और सिलेक्टेड देशों के साथ एयर बबल एग्रीमेंट के अंतर्गत फ्लाइटों का संचालन जुलाई के महीने से शुरू हो रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल भारत ने 22 से ज्यादा देशों के साथ इस तरह का एग्रीमेंट किया है।

UAE जाने वाले के लिए आयी खुशखबरी! GoAir ने की भारत से शारजाह के लिए उड़ान सेवाएं बढ़ाने की घोषणा

दुबई की बजट एविएशन कंपनी फ्लाय दुबई अपने कस्टमर्स के लिए एक बहुत ही खास ऑफर लेकर आई है। अपने इस खास ऑफर के तहत फ्लाय दुबई ने कुछ जगहों के लिए बहुत एक्ट्रेक्टिव किराए की शुरुआत की है। दरअसल दुबई की बजट एयरलाइंस ने अपनी इकोनॉमी क्लास की रिर्टन फ्लाइट का किराया 995 दिरहम से कम कर दिया है। पैसेंजर्स इस ऑफर के अंर्तगत 28 दिसंबर 2020 तक अपनी फ्लाइट टिकट बुक कर सकते है।