skip to content

गोल्ड तस्करी सरगना स्वप्ना को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, उड़ी केरल के कई मंत्रियों की नींद

केरल के कई नौकरशाहों और मंत्रियों की रातों की नींद उड़ी गई है। दरअसल सनसनीखेज गोल्ड तस्करी मामले के सूत्र आतंकवाद से भी जुड़े हुए है। सोना तस्करी मामले की प्रमुख आरोपी स्वप्ना सुरेश से पूछताछ के बाद कई सारे राज पर से पर्दा उठा, जिसके बाद इस तस्करी से जुड़े कई सारे खुलासे हुए है। जब पुलिस ने स्वप्ना सरेश से पूछताछ की तो उन्होंने केरल के कई मंत्रियों और सरकारी नौकरशाहों के साथ अपने रिश्तों के बारे में बताया। स्वप्ना के मोबाईल फोन नंबर की कॉल डिटेल रिकोर्ड्स यानी CDR की चैकिंग के बाद मालूम हुआ है कि सोने की तस्करी की प्रमुख आरोपी राज्य के उच्च शिक्षा और अल्पसंख्यक कल्यण मंत्री K.T. Jaleel के कॉन्टेक्ट में लगातार थी।

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजंसी NIA ने आरोप लगाया है कि स्वप्ना और पार्टनर संदीप नायर अभी तक भारत में विदेश से 150 किलोग्राम से ज्यादा सोने की स्मगलिंग कर चुके है, और उसमें से ज्यादातर का उपयोग आतंकवाद जुड़ी एक्टिविटिज में किया गया है। इंवेस्टिगेशन के दौरान स्वप्ना के हाई प्रोफाइल संपर्क भी सामने आए है। खबरों की माने तो पिछले कुछ महीने के दौरान K.T. Jaleel से स्वप्ना की 16 बार मोईबल फोन पर बात हुई थी। इसके अलावा कई और मंत्री और सरकारी नौकरशाही उनके घर पर कई बार जाते आते रहते है।

गोल्ड तस्करी सरगना स्वप्ना को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, उड़ी केरल के कई मंत्रियों की नींद

इसमें चीफ मिनिस्टर के तत्कालीन चीफ सेकेट्री M SHIVSHANKAR भी शामिल थे। जिनसे सीमा शुल्क विभाग के ऑफिसर्स ने मंगलवार अपराहन तिरुवनंतपुरम में पूछताछ कर रही है। सचिवालय के पास स्थित एक फ्लैट स्वप्ना के गोपनीय आभियनों का खास सेंटर था। इस फ्लैट में सोने की खेप कथित तौर पर छिपाई जाती थी। वहां तस्करों के साथ ही VIP लोग भी जाते थे। इस फ्लैट को ये सोने की तस्वकरी के लिए खास तौर पर चुना गया था, ताकि कानून प्रवर्तन एजेंसियों को कोई डाउट नहीं है।

सीनियर IAS ऑफिसर शिवशंकर इस फ्लैट के अलावा स्वप्ना के घर पर कई बार जाते थे, इस बात को प्रूफ करने के लिए उनके सोसाइटी की CCTV फूटेज मांगी गई है। वहीं K.T. Jaleel ने मीडिया को बताया कि “मैने UAE के कंल्सोलेट जरनल को फोन किया था, तो उन्होंने राहत किट वितरण के लिए स्वप्ना से कॉन्टेक्ट करने को कहा था। UAE कंसलेट में एक ऑफिसर थी।”