Placeholder canvas

दुबई में फंसे हुए प्रवासी और कामगारों को लेकर भारत पहुंचा Charter Flight, 144 लोगों की हुई वतन वापसी

कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण दुनिया के कई देशों में लाखों कि संख्या में भारतीय प्रवासी और कामगार फंसे हुए थे। इन्हीं लोगों की वतन वापसी के लिए भारत सरकार ने वंदे भारत मिशन की शुरूआत की थी। इस समय इस मिशन का चौथा चरण चल रहा है, अब तक इस मिशन से करीब 5 लाख से ज्यादा लोगों की भारत वापसी करवाई है। लेकिन इसके बाद भी कई लोग चार्टर्ड फ्लाइट की मदद से देश में वापसी कर रहे हैं। हाल ही में दुबई के अंदर होटल, मॉल और दुकानों में काम करने वाले 144 भारतीय कामगार और प्रवासी मंगलवार को एक चार्टर्ड से ऋषिकेश पहुंचे है।

यहां पर SDRF ने फ्लाइट में आने वाले सभी पैसेंजर्स के नाम, एड्रेस की जानकारियों को रजिस्टर में दर्ज किए गए है। इन सभी पैसेंजर्स को रोडवेज बस से उनके गांव के लिए रवाना किया गया है। इस फ्लाइट से आने वाले पैसेंजर्स उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली , रुद्रप्रयाग और देहरादून के रहने वाले थे।

दुबई में फंसे हुए प्रवासी और कामगारों को लेकर भारत पहुंचा Charter Flight, 144 लोगों की हुई वतन वापसी

मंगलवार की सुबह 11:30 बजे दिल्ली से प्रवासियों को लेकर रोडवेज की 8 बसों में संयुक्त यात्रा रोडवेज बस अड्डा ऋषिकेश पहुंच चुके है। यहां पर भी SDRF के जवानों में सभी प्रवासियों को उनके जनपद के मुताबिक इस लाइन में खड़ा किया गया। जिसके बाद एक एक करके सभी प्रवासियों के नाम, एड्रेस और उनकी मेडिकल रिपोर्ट की जांच की गई और देखी गई है।

दिल्ली से प्रवासियों को लेकर ऋषिकेश आए। जिसके बाद वहां से कई सारे प्रवासियों को रोडवेज की बसों से उनके गांव टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, रुद्रप्रयाग , देहरादून एक एक करके भेजा गया है। हाल ही में SDRF के हेड कांस्टेबल रोशन कोठारी ने कहा है कि सभी प्रवासी लोग दुबई में काम कर रहे है। लेकिन कोरोना वायरस की महामारी की वजह से इन लोगों की नौकरी इनके हाथ से निकल गई है। चार्टर्ड प्लेन से ये सभी लोग सोमवार की देर रात को ऋषिकेश के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।