Placeholder canvas

भारत के इस शहर में बनने जा रहा है देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट; खर्च होंगे 29560 करोड़ रुपये, ये होगी खास बात

देश के सबसे बड़े जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण नोएडा शहर में होने जा रहा है। ये इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूरी तरह से डिजिटल होने वाला है, बताया जा रहा है कि ये एयरपोर्ट साल 2023 तक तैयार हो जाएगा और यहां से फ्लाइटों की उड़ान शुरू जाएगी। जेवर एयरपोर्ट के डेवलप का जिम्मा स्विट्जरलैंड की कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल को सिलेक्ट किया गया है।

इस एयरपोर्ट के लिए जारी इंटरनेशनल निविदा में इस कंपनी ने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड यानी DIAL, अडाणी एंटरप्राइजेज और एंकरेज इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट होल्डिंग्स लिमिटेड जैसा कंपनी को पीछे छोड़ दिया है। खबरों में बताया जा रहा हैं कि इस एयरपोर्ट को बनाने के लिए 29, 560 करोड़ रूपए की लागत सकती है। दावा किया गया हैं कि एयरपोर्ट निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद ये देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट साबित होने वाला है।

भारत के इस शहर में बनने जा रहा है देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट; खर्च होंगे 29560 करोड़ रुपये, ये होगी खास बात

हाल ही में ऑफिसर्स ने इस एयरपोर्ट के बारे में बात करते हुए बताया कि स्विट्जरलैंड की कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल ने सबसे ऊंची बोली लगाई गई है। इस एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट का काम देख रहे नोडल ऑफिसर शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट या नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट जब पूरी तरह से डेवलप हो जाएगा तो इसका एरिया 5, 000 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ होगा, इस बात का अंजादा लगाते हुए बताया गया कि 29, 560 करोड़ रूपए में नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बन कर तैयार हो जाएगा। नोएडा के जेवर एयरपोर्ट पर 6 से लेकर 8 हवाई पट्टियां होगी।

बता दें कि जेवर एयरपोर्ट के बनने से पहले दिल्ली और NCR वाले एरिया में दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ही सबसे बड़ा एयरपोर्ट था। इस एयरपोर्ट के बा गाजियाबाद का हिंडन एयरपोर्ट भी सबसे बड़ा एयरपोर्ट माना जा रहा था। शैलेंद्र भाटिया ने ये भी बताया कि जेवर एयरपोर्ट पर बाकी एयरपोर्ट की तुलना में सबसे ज्यादा हवाई पंट्टियां होगी।