skip to content

अबूधाबी से एक और स्पेशल विमान पहुंचा भारत, 169 फंसे हुए भारतीयों की हुई वतन वापसी

New Delhi: इन दिनों भारत सरकार विदेशों में फंसे अपने नागरिकों को ‘वंदे भारत मिशन’ के योजना अनुसार वापस स्वदेश लेकर आ रहे है। वंदे भारत मिसन के तहत एक अलर्टनेशन फ्लाइट शनिवार को अबूधाबी से केरल के कन्नूर के लिए रवाना हुई थी।

अबूधाबी से केरल के लिए निकली ये अलर्टनेशन फ्लाइट में 169 भारतीय पैसेंजर्स सवार थे। अबू धाबी से भारत के कन्नूर के लिए स्पैशल फ्लाइट IX0716 169 यात्रियों और 10 शिशुओं के साथ आबु धाबी से रवाना हुई थी। अबूधाबी से निकली ये फ्लाइट बीती रात 9:30 बजे कन्नूर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची।

अबूधाबी से एक और स्पेशल विमान पहुंचा भारत, 169 फंसे हुए भारतीयों की हुई वतन वापसी

वहीं UAE में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर बताया कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 20 हजार से अधिक भारतीय नागरिकों को वंदे भारत मिशन के तहत देश में वापस लाया गया है और आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी। इस मिशन के दूसरे फेज की शुरूआत 16 मई से हुई है, वंदे भारत मिशन के तहत इसका दूसरा फैज अभी भी जारी है। बता दें कि अकेले पूरे uae में ही 2 लाख से ज्यादा भारतीय नागरिक शामिल है। इन सभी लोगों ने भारत वापस आने के लिए मिशन की वेबसाइट पर रजिस्टेशन किया है।

मिशन के दूसरे फैज में सरकार 149 फ्लाइट के साथ 31 देशों में फंसे भारतीयों वापस लेकर आएगी। इस मिशन के पहले फैज में सरकार ने 64 फ्लाइट के साथ मिशन के पहले फेज को सक्सेस फुल बनाया था। दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने वाले इस मिशन सरकार ने देश की नौसेना की भी मदद ली है। पहले फैज में नौसेना ने मालदीप में फंसे लगभग 600 भारतीयों की देश में वापसी की थी। लॉकडाउन के लंबे समय के बाद दिल्ली से 25 को सुबह 4:30 बजे देश की घरेलू उड़ान शुरू होगी। हालांकि इस शुरूआत के साथ कोरोना संकट को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपने काम और एयरपोर्ट टर्मिनल पर काफी सारे बदलाव किए है।