Placeholder canvas

दिल का दौ’रा पड़ने से हार्दिक पांड्या के पिता का नि’धन, परिवार पर टूटा दूखों का पहाड़

इंडियन क्रिकेट टीम के शानदार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के घर से हाल ही में एक बहुत ही दुख की खबर आई है। बता दें कि हार्दिक पंड्या के पिता हिमांशु पंड्या का आज के दिन शनिवार की सुबह को दिल का दौ’रा पड़ने की वजह से नि’धन हो गया है।

इस खबर का पता चलते ही हार्दिक के क्रिकेटर भाई क्रुणाल पंड्या सैयद मुश्ताक अली T-20 टूर्नामेंट में अपने बड़ौदा की टीम को छोड़ कर घर के लिए निकल पड़े हैं। इस दुख की घड़ीं में क्रुणाल पंड्या अपने परिवार के साथ खड़े होने के लिए घर चले गए हैं, जिसकी वजह से अब वो इस T-20 टूर्नमेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे।

वहीं क्रुणाल पंड्या के पिता की इस अचानक मृ’त्यु पर दुख जताते हुए बड़ौदा क्रिकेट असोसिएशन यानी BCA के चीफ एग्जीक्युटिंग ऑफिशर यानी CEO शिशिर हतंगड़ी ने कहा कि- ‘ ये क्रुणाल के लिए एक निजी क्षति है। बड़ौदा क्रिकेट असोसिएशन इस दुख की घड़ी में हार्दिक और क्रुणाल के साथ खड़ा है, लेकिन फिलहाल क्रुणाल पंड्या बबल से बाहर चले गए हैं।’

इन दिनों चल रहे सैयद मुश्ताक अली T- 20 टूर्नामेंट में अब तक क्रुणाल ने कुल 3 मैच ही खेल पाए थे। इन 3 मैच में क्रुणाल ने कुल 4 विकेट उड़ाए थे। वहीं उत्तराखंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में क्रुणाल ने 76 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। इस T- 20 टूर्नामेंट में अपने तीनों मैच जीत कर बड़ौदा ग्रुप C में टॉप पर है।

बता दें कि दोनों पांड्य ब्रदर्स हार्दिक और क्रुणाल को दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर बनाने में उनके पिता का बड़ा किरदार है। वो हिमांशु पांड्या ही थे जिन्होंने अपने दोनों बेटों को कभी कोई कमी नहीं होने दी। उन्होंने इन दोनों भाइयों को बहुत ही कम उम्र में क्रिकेट ट्रेनिंग देने का काम शुरू कर दिया था। हालांकि उनके रिश्तेदारों ने इस दौरान उन काफी सवाल भी उठाए थे, जिसे अनसुना करते हुए उनके पिता ने अपने बेटों का भविष्य बनाने ध्यान दिया था, जो की पूरी तरह सफल साबित हुई है।