Placeholder canvas

दिल्ली में घने कोहरे की वजह से 180 फ्लाइट्स हुई प्रभावित, यात्री हुए परेशान

देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि दिल्ली में घने कोहरे छाया हुआ है और इसका असर फ्लाइट्स पर पड़ा है। दरअसल राजधानी दिल्ली में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो हो गई है और इस  कारण से कई फ्लाइट्स देरी से उड़ान भरेंगी। वहीं फ्लाइट्स के देरी से उड़ान भरने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

जानकारी के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे की वजह से 180 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हो गईं और इस वजह से इन 180 से ज्यादा फ्लाइट्स के यात्री बड़ी परेशानी का सामना कर रहे हैं। इसी के साथ दिल्ली, लखनऊ और अमृतसर में जीरो विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, 17 जनवरी को भी धुंध ऐसे ही छाई रहेगी। हालांकि 18 जनवरी को विजिबिलिटी में सुधार होने की संभावना है।

वहीं फ्लाइट्स में हुई देरी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है कि घने कोहरे की वजह से केवल CAT-IIIA और CAT-IIIB श्रेणी की फ्लाइट्स ही उड़ान भर पाएंगी। यात्री अपनी फ्लाइट के बारे में अधिक जानकारी के लिए एयरलाइन से संपर्क कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, CAT-IIIA का मतलब ऐसी फ्लाइट जो 175 मीटर से 299 मीटर तक विजिबिलिटी में उड़ान भर सकती हैं। इसके अलावा CAT-IIIB का मतलब है कि ये उड़ानें 50 मीटर से 174 मीटर के बीच विजिबिलिटी में ऑपरेट हो सकेंगी/

आपको बता दें, इस घने कोहरे के बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है। शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 से ज्यादा हो गया। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 492 रिकॉर्ड किया गया। वहीं इस घने कोहरे के साथ वायु गुणवत्ता खराब होने की वजह से दिल्ली वाले लोगों के लिए ये बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।