Placeholder canvas

कुवैत के लिए Air India ने भरी तय समय से पहले उड़ान, एयरपोर्ट पर ही छूट गए 20 यात्री!

अक्सर आपने प्लेनों की उड़ान में देरी को लेकर खबरें पढ़ी, सुनी और देखी होंगी लेकिन अब एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसे जानकर हर कोई हैरान होगा।

खबर यह है कि आंध्र प्रदेश में एक Air India फ्लाइट ने अपने तय समय से पहले ही उड़ान भर ली। ऐसे में तकरीबन 20 पैसेंजर की फ्लाइट मिस हो गई है। फ्लाइट टूटने वाले यात्रियों ने जमकर बवाल काटा है।

आंध्र प्रदेश का है मामला

आपको बताते चलें कि यह वाकया आंध्र प्रदेश स्थित विजयवाड़ा का है। जहां पर गनावरम हवाई अड्डे से फ्लाइट को कुवैत के लिए बुधवार के दिन दोपहर तकरीबन 1 बजकर 10 मिनट पर Air India एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को उड़ान भरनी थी।

मगर यह विमान निर्धारित समय से तकरीबन 12 घंटे पहले रात के 1:00 बज कर 10 मिनट पर ही उड़ान भर ली और ऐसे में तकरीबन 20 से अधिक यात्रियों को उड़ान के बारे में मालूम नहीं हो सका था। और उनकी फ्लाइट जानकारी के अभाव में मिस हो गई।

कंपनी ने दिया ऐसा बयान

मामले में यात्रियों ने बताया कि उन्हें जो टिकट दिया गया था उस टिकट पर विमान का निर्धारित समय दोपहर 1.10 बजे अंकित था। मगर विमान रात को ही 1.10 बजे रवाना कर दिया गया। दूसरी तरफ एयर इंडिया के कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए कहा है कि सभी यात्रियों को विमान के समय के बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया था।

लेकिन जो भी यात्री इस विमान के जरिए यात्रा नहीं कर पाए हैं उन्होंने बताया कि उन्हें इस फ्लाइट के बारे में जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई थी।

ये भी पढ़ें :Air India Express फ्लाइट के इंजन में लगी आग, अबू धाबी में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

इस घटना से पहले भी हो चुके हैं इस तरह के मामले

बिल्कुल ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के बेंगलुरु हवाई अड्डे से भी इस मामले से पहले आया था। मीडिया में प्रकाशित हुई खबरों की माने तो बेंगलुरु में ‘गो फर्स्ट’ एयरलाइंस की एक फ्लाइट ने बगैर 50 यात्रियों को अपने विमान में बैठाये ही उड़ान भर ली थी। इस दौरान फ्लाइट ने उड़ान भरी थी तो उसी समय पैसेंजर रनवे पर बस में बैठे हुए थे मगर विमान उन्हें बगैर बैठे ही उड़ गया था।

गौरतलब है कि तब सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने बेंगलुरु के हवाई अड्डे का वीडियो साझा करते हुए कहा था कि वह फर्स्ट की एक फ्लाइट जो कि दिल्ली जाने वाली थी उसने बगैर 54 पैसेंजर्स को बैठा ही उड़ान भर ली थी।

ध्यान देने वाली बात यह है कि जिन 54 यात्रियों को विमान में नहीं बैठाया गया था उनका सामान फ्लाइट में रखा हुआ था। इस तरह की घटनाओं से पैसेंजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें :35000 फीट की ऊंचाई पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, दुबई जा रही थी Emirates की फ्लाइट