Placeholder canvas

5 जून से शुरू होगी Air India की INTERNATIONAL BOOKING, वंदे भारत मिशन के तीसरे चरण की हुई घोषणा

New Delhi: लॉकडाउन की वजह से भारत के बाहर नहीं जा पा रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी आई है। खबर है कि एयर इंडिया एयरलाइंस भारत से विदेश जाने वाले लोगों के लिए अपनी फ्लाइट्स की बुकिंग 5 जून यानि कल से खोल रही है। एयर इंडिया की ये फ्लाइट्स की बुकिंग वंदे भारत मिशन के तहत ही की होगी। जिसके अनुसार भारत का कोई भी नागरिक अमेरिका, कनाडा सहित दुनिया के कई देशों में जाने के लिए अपनी फ्लाइट टिकट बुक कर सकता है। एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने इस खबर की पुष्टी के साथ घोषणा की है।

इस दिन से उड़ान भरेगी फ्लाइट 

एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि सरकार के वंदे भारत मिशन के योजना अनुसार 5 जून से इंटरनेशनल फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू होगी। जिसके बाद 9 से 30 जून के बीच में ट्रेविंल कर सकेंगे। ये फ्लाइट कनाडा और अमेरिका के कई सारे फेमस सिटी जैसे नेवार्क, न्यूयॉर्क, शिकागो, सैन फ्रांसिस्को, वॉशिंगटन, वैनकोवर और टोरंटो के लिए उपलब्ध होगी।

एयर इंडिया टिकटों की बुकिंग वंदे भारत योजना के तीसरे फेज के अर्न्तगत करेगा। 9 जून से वंदे भारत मिशन का तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है। एयर इंडिया के मुताबिक, 9 जून से 30 जून तक 75 उड़ानें संचालित की जाएंगी। इन विमानों के लिए टिकटों की बुकिंग एयर इंडिया का वेबसाइट पर 5 जून की शाम से कराई जा सकती हैं।

एविएशन मिनिस्टर ने दी जानकारी 

5 जून से शुरू होगी Air India की INTERNATIONAL BOOKING, वंदे भारत मिशन के तीसरे चरण की हुई घोषणा

इसके साथ ही एविशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने ये भी कहा कि इस समय फिलहाल सही तौर पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स को शुरू करने में थोड़ा समय लग सकता है। कोरोना संकट की वजह से इस समय देश की अधिकतर मेट्रो सिटी इस समय रेड जोन में है। जिसके कारण लोगों का बाहर निकल कर एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ना मुश्किल हो सकता है। इसके अलावा देश में आने बाद उनको 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटाइन में भी रहना पड़ेगा।

इसके अलावा देश में डॉमेस्टिक फ्लाइट को अभी सिर्फ 50- 60 % के लेवल पर भी पहुंचने में काफी वक्त लगेगा, और हमे आगे वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए काम को उस पर पड़ने वाले असर को देखना होगा। जब तक सबकुछ ठीक नहीं हो जाता तब तक भारत सरकार वंदे भारत मिशन के तहत ही भारतीय नागरिकों को दूसरे देशों से भारत में लाती रहेगी।