Placeholder canvas

22 अक्टूबर को लॉन्च होगा दुबई में दुनिया का सबसे बड़ा वॉटर फाउंटेन, जानिए क्या है इसकी खासियत

UAE के सबसे मंहगे शहर दुबई में सबसे बड़ा वॉटर फाउंटेन को 22 अक्टूबर को लॉन्च किया जा रहा है। जिसके बाद दुनिया के सबसे बड़े इस फाउंटेन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकोर्ड में दर्ज किया जाएगा। इससे पहले भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकोर्ड में दुनिया का सबसे बड़ा वॉटर फाउंटेन का नाम दुबई का ही है। इसका मतलब ये है कि दुबई अपना ही रिकोर्ड तोड़ने की तैयारी में लग गया है। दुबई के इस अनोखे वॉटर फाउंटेन का नाम “पाम फाउंटेन” है और ये वॉटर फाउंटेन 22 अक्टूबर को लॉन्च किया जाना है।

दुबई का ये वॉटर फाउंटेन शहर के पाम जिमेराह में बना हुआ है, जो की एक आइसलैंड स्थित है। दुबई फेस्टिवल्स एंड रिटेल इस्टैब्लिशमेंट यानी DFRE के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अहमद अल खाजा ने बताया कि पाम फाउंटेन दुबई का एक और लैंडमार्क बनवाया गया है। बता दें कि ये दुनिया के सबसे फेमस जगहों में से एक साबित होने वाला है। दुबई में तैयार होने वाले इस पाम फाउंटेन से पाम जुमेराह में ट्रेवल करने वाले लोगों को काफी आर्कषित करेगा।

22 अक्टूबर को लॉन्च होगा दुबई में दुनिया का सबसे बड़ा वॉटर फाउंटेन, जानिए क्या है इसकी खासियत

नखेल मॉल्स के मेनेजिंग डायरेक्टर उमर खोरी ने हाल ही में इस फाउंटेन के बारे में बात करते हुए कहा कि – “हम लोग इस फाउंटेन की लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं। ये वॉटर फाउंटेन पाम जुमेराह के टूरिस्टों के लिए एक बहुत अच्छी जगह साबित हो सकती है।”

दुबई के इस फाउंटेन के बारे में बात करे तो ये फाउंटेन 14,000 सक्वेर फुट समुद्र के पानी में फैला हुआ है, वहीं इस फाउंटेन का सुपर शूटर 105 मीटर लंबा है और इसमें 3,000 से अधिक LED लाइटें लगी हुई है। दुबई के पाम फाउंटेन में 20 तरह के अलग-अलग शो होंगे। जिसमें हर दिन शाम 7 बजे से 12 बजे के बीच पांच अलग – अलग शो चलाया जाएगा।