Placeholder canvas

कुवैत में कामगारों के लिए आयी राहत की खबर, रमजान में साढ़े 4 घंटे से ज्यादा नहीं होगा काम

कुवैत से एक बड़ी खबर समाने आई है और ये खबर को रमजान के आने वाले महीने के दौरान काम के घंटे को लेकर है। दरअसल, कुवैत के सिविल सर्विस ब्यूरो ने सरकारी एजेंसियों को रमजान के आने वाले महीने के दौरान काम के घंटे निर्धारित करने का काम सौंपा है। वहीं ब्यूरो ने घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि रमजान के दौरान काम के घंटे चार घंटे से अधिक होने चाहिए।

वहीं काम के घंटे को लचीले कार्य प्रणालियों के तहत काम की आवश्यकताओं के अनुसार विनियमित किया जाना चाहिए बिना आधिकारिक कार्य तिथियों और घंटों के होंगे।

कुवैत में कामगारों के लिए आयी राहत की खबर, रमजान में साढ़े 4 घंटे से ज्यादा नहीं होगा काम

इसी के साथ ब्यूरो ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय और असाधारण परिस्थितियों सहित कुछ निकायों की कार्य प्रकृति के कारण, अधिकारी अपने कार्य नियमों और कामगारों की कार्य प्रणाली को जनहित की आवश्यकताओं के अनुसार विनियमित कर सकते हैं।

आपको बता दें, जल्द ही रमजान का महिना शुरू होने वाला है और इस रमजान के समय खाड़ी देशों में मुस्लिम लोग रोजा रखते हैं। वहीं इस दौरान यहां पर काम करने के घन्टे कम कर दिए जाते हैं।