Placeholder canvas

पूरे अमीरात में कोरोना के 449 नए मामले दर्ज, एक की हुई मौ’त, साथ ही इतने मरीज हुए रिकवर

कोरोना वायरस महामारी के साथ अपनी लड़ाई में जीत बेहद करीब खड़े देश UAE की हैल्थ एंड प्रिवेंशन मिनिस्ट्री ने बीते सोमवार को देश में कोविद -19 यानी महामारी कोरोना वायरस के 449 नए मामलों की जानकारी दी है। जिसके साथ ही पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामले 48,246 हो गए है। इसके अलावा हैल्थ मिनिस्ट्री ने देश में कोरोना से ठीक हुए 665 मरीजों की रिकवरी के बारे में सूचना दी। रिकवरी के इन केस के साथ देश में कोरोना मरीजों के रिकवरी कुल संख्या 37,076 तक पहुंच गई है।

मिनिस्ट्री ऑफिसर ने इन सब के साथ कोरोना से हुई एक मौ’त के बारे में भी बताया है। जिसके साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वालें लोगों की कुल संख्या बढ़कर 314 हो गई है। अपने एक बयान में मंत्रालय ने बताया कि कोविड -19 मामलों की जल्द पहचान करने के लिए देश भर ने कोरोना वायरस टेस्टिंग के दायरे को बढ़ाया हैं। ताकि समय रहते कोरोना के पीड़ित को आवश्यक इलाज दिया जा सके। कुछ दिनों पहले देश के कई अस्पतालों ने अपने यहां से कोरोना वायरस के मरीजों को छुट्टी दी थी, और उन्हें कोविड-फ्री घोषित किया था।

पूरे अमीरात में कोरोना के 449 नए मामले दर्ज, एक की हुई मौ'त, साथ ही इतने मरीज हुए रिकवर

UAE के अधिकारियों ने रात के समय में चलने वाले कर्फ्यू प्रतिबंधों को कुछ दिनों पहले ही हटाया था। जिसके बाद से देश में लोग कोविड -19 के एहतियाती उपायों का उल्लंघन काफी बड़ी संख्या में करने लगे है। जिसमें मास्क पहनना, पब्लिक इंवेंट की मेजबानी करना और सोशल डिस्टेंसिंग करने के बताए गए गाइडलाइन्स का पालन न करना शामिल है।

रविवार को देश में एक बार फिर से अधिकारियों ने अपना मानवीय पक्ष दिखाया है। बता दें कि रविवार को इन अधिकारियों ने शारजाह में एक कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में रहने वाले 280 बेरोजगार श्रमिकों की जान बचाई, और उन्हे एक सेफ जगह पर रहने के लिए आवास दिया।