Placeholder canvas

हम बेरोजगार है.अरब देश के लिए Flight कब शुरू करेंगे?यात्री के सवाल पर Air India ने दिया ये जवाब

कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार ने अंतरार्ष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है। जिसकी वजह से खाड़ी देश में काम करने वाले भारतीय प्रवासी और कामगार इस वक्त भारत में फंसे हुए हैं और ये लोग फ्लाइट शुरू होने के इतंजार मे हैं।

यूएई, सऊदी अरब, कुवैत समेत ज्यादातर खाड़ी देशों ने भारत से आने वाली फ्लाइट पर रोक लगा रखी है, हालांकि भारत सरकार की तरफ से फिर से फ्लाइट शुरू होने को लेकर लगातार बातचीत की जा रही है और इस वक्त भारत सरकार की प्राथमिकता अरब देश के लिए फ्लाइट शुरू करने की है।

हम बेरोजगार है.अरब देश के लिए Flight कब शुरू करेंगे?यात्री के सवाल पर Air India ने दिया ये जवाब

बता दें, हाल ही में भारत के विदेश मंत्री डॉ सुब्रह्मण्यम जयशंकर और उनके डिप्टी वी मुरलीधरन ने यूएई सहित छह जीसीसी देशों में भारतीय दूतों के साथ बैठक करी थी और इस बैठक में उड़ानों को फिर से शुरू करना एजेंडा में सबसे ऊपर था।

इसी बीच एक यात्री ने फ्लाइट शुरू करने को लेकर एयर इंडिया से ट्वीटर पर सवाल किया। यात्री ने ट्वीट कर पूछा कि,  “हम बेरोजगार है। आप सऊदी अरब के लिए फ्लाइट कब शुरू करेंगे? कृपया फ्लाइट शुरूू करें।”

यात्री द्वारा पूछे गए सवाल पर एयर इंडिया ने जवाब देते हुए कि प्रिय मिस्टर खान, अब तक 28 देशों द्वारा एयर बबल अरेंजमेंट पर हस्ताक्षर किए गए हैं। कृपया ध्यान दें कि KSA सहित कुछ देशों ने भारतीय नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध नहीं हटाया है। जब प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी तो हम यात्रियों को इन देशों में ले जाने के लिए तैयार हैं।

सऊदी अरब के लिए फ्लाइट की जानकारी हम जल्द ही अपने अधिकारिक बेवसाइट पर अपडेट करेंगे। कृपया बेवसाइट और ट्वीटर हैंडल पर नजर बनाए रखें।

आपको बता दें, ये यात्रा प्रतिबंध कोरोना वायरस के कारण लगाया गया है ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। वहीं इस वायरस की वजह से अभी तक दुनियाभर के देशों में 40 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 19 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।