Placeholder canvas

जब व्हेल मछली की पूंछ की वजह से रूक गया मेट्रो ट्रेन का हादसा, देखें वायरल हो रहा ये वीडियो

नीदरलैंड के रॉटरडम शहर से हाल ही में एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बात दरअसल ये है कि रॉटरडम शहर में मेट्रो का आखिरी स्टेशन था, शहर के ये मेट्रो स्टेशन पानी के ऊपर बना हुआ है, ये मेट्रों का आखिरी स्टेशन स्पॉट था, अब यहां स्टेशन के कमाल वाले इंजीनियर्स ने स्टेशन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए यहां पर ‘व्हेल’ मछली की दो पूंछ बना रखी थी।

हाल ही में व्हेल मछली की इसी पूंछ में से एक पूंछ ने मेट्रो को जमीन पर गिरने से बचा लिया है। (dutchnews.nl) के मुताबिक हादसे के समय ट्रेन में ड्राइवर के अलावा और कोई यात्री मौजूद नहीं था, हालांकि हा’दसे में ट्रेन को काफी नुकसान पहुंचा है।

देखिए वायरल हो रहा ये वीडियो

मेट्रों में इन लोगों के अलावा भी 50 से ज्यादा लोग नीचे मौजूद होकर सब देख रहे थे। लेकिन इस हादसे के दौरान इन सभी पैसेंजर्स की जान को व्हेल की पूंछ ने बचा ली है। दरअसल मेट्रो ट्रेन व्हेल मछली की इन दोनो पूंछो के बीच जा कर फंस गई और ट्रेन नीचे गिरने से बच गई, जिसके चलते पैसेंजर्स से भरी ये मेट्रो ट्रेन हादसे का शिकार हो से बाल बाल बच गई है।

रिजेनमंड एरिया की सिक्योरिटी अथॉरिटी के कार्ली ग्रेटर ने AFP को बात करते हुए इस मेट्रो ट्रेन हादसे के बारे में बताया और कहा कि ये मेट्रो ट्रेन अपने ट्रैक से काफी आगे निकल गई और व्हेल मछली की ये पूंछ के स्मारक पर जा कर हवा में रूक गई है। इस मेट्रो ट्रेन हादसे के बाद ड्राइवर से गहन रूप से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा रिजेनमंड एरिया की सिक्योरिटी अथॉरिटी ने ये भी कहा कि दुर्घटना की वजह से जांच अभी भी गहराई से की जा रही है। नीदरलैंड का ये हादसा यकिनन ही बहुत ही ज्यादा हैरतं अंगेज जिस पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है।