Placeholder canvas

Dubai: अब पेपर लेस होगा वाहन परीक्षण प्रमाण पत्र, आरटीए ने इस वजह से की ये बड़ी पहल

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे है। वहीं इस कोरोना वायरस को रोकने के लिए और कागज बचाने के लिए अमीरात की सड़क और परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) ने एक बड़ी घोषणा करी है।

दरअसल, बीते सोमवार को अमीरात की सड़क और परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) ने घोषणा करी है कि अब दुबई में  चालकों को वाहन परीक्षण प्रमाण पत्र नहीं दिए जाएगे उन्हें अब गाड़ी का परीक्षण प्रमाण पत्र  ई-प्रमाणपत्र के रूप में ई-मेल द्वारा दिया जाएगा

वहीं यह कदम पेपरलेस स्ट्रेटेजी के अनुरूप उठाया गया, जो शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, दुबई के क्राउन प्रिंस  और कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण परियोजना का हिस्सा है । दुबई सरकार को एक-दो साल मे पूरी तरह से डिजिटल में बदलने का प्रयास करती है।

इसी बीच इस घोषणा को लेकर प्राधिकरण की लाइसेंसिंग एजेंसी में वाहन लाइसेंसिंग के निदेशक, जमाल अल सदा ने कहा है कि, “आरटीए हमेशा दुबई की सरकार की योजनाओं और रणनीतिक उद्देश्यों और ग्रीन इकोनॉमी की पहल के उच्च लक्ष्यों का समर्थन करने का इच्छुक है।” साथ ही ये भी कहा कि ये आधिकारिक तौर पर जोड़े गए कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए महामारी के बीच कागज के उपयोग से बचना भी प्रयासों का समर्थन करता है।

वहीं अल सदा ने ये भी कहा, “आरटीए हमेशा अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने और विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है, जिसका उद्देश्य लोगों को खुश करना और आरटीए की सेवाओं के साथ उनकी संतुष्टि को बढ़ावा देना है।”

आपको बता दें, ये घोषणा उस समय पर की गयी जब सभी देश कोरोना वायरस  के कहर से जूझ रहे हैं। वहीं इस घोषणा के बाद दुबई के आरटीए ऑफिस में गाड़ी के पंजीकरण प्रमाणपत्र के लिए भीड़ नही होगी और इस वजह से कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है।