Placeholder canvas

विदेश में फंसे प्रवासी भारतीयों को लेकर वाराणसी पहुंचा Air India एयर इंडिया का विमान, इसके बाद गया एयरपोर्ट के लिए भरी उड़ान

New Delhi: भारत सरकार इन दिनों अपने सबसे बड़े एयलिफ्ट मिशन पर काम कर रही है। वंदे भारत मिशन के पहले फेज की सफलता के बाद अब इस मिशन के दूसरे फेज को शुरू दिया है। दूसरे देशों में फंसे प्रवासी भारतीय नागरिको को वापस देश में लाने वाली एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट सोमवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दोपहर 2 बजे लैंड हुई। इसके बाद उसी फ्लाइट के जरिए 41 यात्री गया एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए।

सबसे पहले सोमवार यानी आज लंदन से एयर इंडिया की फ्लाइट में प्रवासी भारतीय नागरिक पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर लाए गए। जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट से 124 पैसेंजर्स को लेकर फ्लाइट वाराणसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची। ये सभी यात्री एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट AI-112 में सवार होकर अपने शहर पहुंचे। वाराणसी एयरपोर्ट पर दोपहर 2 बजे फ्लाइट लैंड हुए, जिसमें से 82 पैसेंजर्स ही वहां उतरे, और बाकी के 41 पैसेंजर्स ने वाराणसी एयरपोर्ट से उसी फ्लाइट में बिहार के गया एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी।

विदेश में फंसे प्रवासी भारतीयों को लेकर वाराणसी पहुंचा Air India एयर इंडिया का विमान, इसके बाद गया एयरपोर्ट के लिए भरी उड़ान

इसके बाद एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 0112 यूके से 42 यात्रियों को लेकर शाम 4:30 बजे गया एयरपोर्ट पर उतरी। पहले जत्थे में बिहार के 28 और 13 झारखंड के यात्री शामिल हैं। इन यात्रियों को एयरपोर्ट पर मगध के कमिश्नर असंगवा चुआ आओ, डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने स्वागत किया। गया एयरपोर्ट पर आने के बाद सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई।

वहीं पैसेंजर के सामानों को पूरी से सेनाटाइज करने के बाद कस्टम और इमिग्रेशन जांच की गई और जांच करने के बाद यात्रियों को बोधगया के होटल में ले जाया गया, जहां पर इन्हें 14 दिनों के क्वारंटाइन में रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि जब प्रवासी अपनी सरजमीं पर उतरे तो कईयों के आंखे छलक पड़े और गया एयरपोर्ट पर कई अपने आंसू पोंछते हुए नजर आएं।

वहीं एयरपोर्ट के ऑफिसर ने बताया कि सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी पैसेंजर्स को एयरपोर्ट से सीधा जिला प्रशासन के तरफ से बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है।