Placeholder canvas

आज शाम 4 बजे से हवाई टिकट बुकिंग चालू, दुबई, शारजाह, अबूधाबी से वापस आ सकते हैं भारत, यहां देखें पूरी डिटेल

भारत सरकार ने UAE में फंसे हुए लोगों को वापस स्वदेश लाने के लिए वंदे भारत मिशन शुरू किया है। वहीं इस बीच अब इस मिशन का पांचवा चरण शुरू होने वाला है और इस मिशन में UAE से 105 उड़ानें संचालित की जाएंगी। वहीं इस बीच इन उड़ानों के टिकट को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है।

जानकारी के अनुसार, इस पांचवे चरण में संयुक्त अरब अमीरात से भारत संचालित की जाने वाली 105 उड़ानों की टिकट की बिक्री आधिकारिक तौर पर सोमवार 27 जुलाई को शाम 4 बजे खुल चुकी है और उन उड़ानों की टिकट एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट से बुक की जा सकती है और इस बात की जानकारी एयर इंडिया ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्विटर करके कहा है कि, “भारतीय राजनयिक मिशनों के साथ पंजीकृत भारतीय नागरिक एयर इंडिया एक्सप्रेस वेबसाइट पर या अधिकृत यूएई ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से सामान्य प्रत्यावर्तन किराए पर उड़ानें बुक कर सकते हैं।”

वहीं कॉन्सल प्रेस, सूचना और संस्कृति नीरज अग्रवाल ने कहा कि 1 अगस्त से 15 अगस्त तक भारत के विभिन्न शहरों में शारजाह और दुबई से कुल 74 उड़ानें संचालित होंगी। इस बीच, संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास के एक अधिकारी ने कहा है कि चरण 5 के भाग के रूप में 31 अगस्त तक अबू धाबी से भारतीय शहरों के लिए 31 विशेष उड़ानें उड़ान भरेंगी।

वहीं भारत के वंदे भारत मिशनों के अधिकारियों ने रविवार को घोषणा करी कि वंदे भारत के मिशन के पांचवे चरण में संयुक्त अरब अमीरात 105 से अधिक प्रत्यावर्तन उड़ाने संचालित की जाएगी और ये उड़ाने भारत के विभिन्न शहरों से संचालित की जाएगी। आपको बता दें, इस मिशन के जरिये अभी तक कई हज़ार लोग वापस स्वदेश लौट चुके हैं जो इस समय खाड़ी देशों में नौकरी गवाने के बाद बड़ी मुसीबत का सामना कर रहे थे।