Placeholder canvas

कोच्चि एयरपोर्ट पर उतरा दुबई से आया विशेष विमान, 181 भारतीय नागरिक की हुई वतन वापसी

New Delhi: कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के दूसरे देशों में हजारों भारतीय नागरिकों को वापस स्वदेश लाया जा रहा है। हाल ही में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘वंदे भारत मिशन’ का पहला चरण सुपर सक्सेसफुल साबित हुआ है। वहीं अब 16 मई को इस मिशन के दूसरे चरण की शुरुआत हुई। जिसमें भारत सरकार ने एयर इंडिया एयरलाइंस की मदद से दुबई में फंसे 181 भारतीयों को लेकर वतन वापस आए। शनिवार को दुबई से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेंस की फ्लाइट केलर के कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई है।

मीडियो से बात करते हुए केरल के कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने ये बताया कि भारत सरकार के चलाए जा रहे ‘वंदे भारत मिशन’ के दूसरे चरण के शुरूआती योजना के तहत दूसरे देशों में फंसे केरल के लोगों को वापस लाने का ये पहला काम था। बता दें कि ‘वंदे भारत मिशन’ के पहले चरण के दौरान भारत सरकार ने 7 दिनों के अंदर विदेशों में फंसे हजारों भारतीय नागरिकों को वापस लाने का मिशन पूरी सफलता के साथ खत्म किया।

कोच्चि एयरपोर्ट पर उतरा दुबई से आया विशेष विमान, 181 भारतीय नागरिक की हुई वतन वापसी

इस खास मिशन के लिए भारत सरकार सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया और उसकी साहयक एयरलाइंस एयर इंडिया एक्सप्रेंस की साहयता ली, और 12 देशों की जमीन पर फंसे हजारों भारतीयों को निकालने के लिए कुल 64 उड़ानें संचालित की। इसके साथ ही सरकार ने भारतीय नौसेना की भी मदद ली, और मालदीव में फंसे भारतीयों को निकाला।

कोच्चि एयरपोर्ट पर उतरा दुबई से आया विशेष विमान, 181 भारतीय नागरिक की हुई वतन वापसी

बता दें, संचलित की गई 64 उड़ानें से UAE, ब्रिटेन, बांग्लादेश, मलेशिया , सऊदी अरब, फिलीपींस, कुवैत, अमेरिका और सिंगापुर में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाया गया है। वहीं अगर मिशन के दूसरे चरण के योजना की बात करें तो बता दें कि वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण में सरकार 31 देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाएगी। जिसके लिए सरकार ने 7 दिनों में 149 फ्लाइट के संचालन का फैसला किया है।