Placeholder canvas

UAE: ट्रैफिक जुर्माना पर 50 प्रतिशत छूट की घोषणा, जानिए कब तक मिलेगा लाभ

UAE के उम्म अल क्वैन पुलिस ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा उल्लंघन के लिए यातायात जुर्माना पर 50 प्रतिशत छूट को लेकर है। दरअसल, उम्म अल क्वैन पुलिस ने जानकारी देते हुए घोषणा करा है कि 1 अगस्त से पहले किए गए उल्लंघन के लिए यातायात जुर्माना पर 50 प्रतिशत छूट मिलेगी और यह 5 से 9 सितंबर तक प्रभावी होगा।

वहींं शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह पहल गृह मंत्रालय द्वारा यूएई के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर शुरू की गई थी। वहीं छूट, अनुच्छेद (1) (ए, बी) (एक ऐसे तरीके से वाहन चलाना जो अन्य लोगों के जीवन और जीवन, सुरक्षा या सुरक्षा को ख’तरे में डालता है), अनुच्छेद (73) (परिवर्तन करना) के उल्लंघन को कवर नहीं करता है।

UAE: ट्रैफिक जुर्माना पर 50 प्रतिशत छूट की घोषणा, जानिए कब तक मिलेगा लाभ

(वाहन का इंजन या बिना लाइसेंस के चेसिस) और अनुच्छेद (3) (अटॉर्नी जनरल के निर्णय संख्या (38) के अनुसार 2020 के लिए जारी किए गए निर्देशों और एहतियाती उपायों का उल्लंघन, जैसा कि एहतियाती उपायों के संबंध में संकल्प संख्या (54) द्वारा संशोधित किया गया है।

वहीं 5 से 9 सितंबर के बीच अगर लोग 1 अगस्त से पहले किए गए उल्लंघन पर लगे यातायात जुर्माना को भरते हैं तो उन्हें 50 प्रतिशत छूट मिलेगी।

गौरतलब है कि दुबई, अबूधाबी समेत अरब अमीरात के अलग अलग जगहों पर यातायात के दौरान किसी भी ट्रैफिक उल्लघंन की वजह से लगाए गए जुर्माना राशि पर छूट दी जाती रही है। इसका सबसे प्रमुख लक्ष्य होता है कि निवासी और प्रवासी यातायात जुर्माना राशि पर मिले छूट के साथ जल्द से जल्द समय रहते जमा कर दें।