skip to content

UAE में भी’षण सड़क हा’द’सा, कार की ट्रक से ट’क्कर में तीन लोगों की हुई मौ’त

UAE के उम्म अल क्वैन (Umm Al Quwain) के पास शेख मोहम्मद बिन जायद रोड पर उस वक्त एक भी’ष’ण सड़क हा’द’सा हो गया, जब एक कार की ट’क्क’र ट्रक से हो गई। इसकी वजह से तीन युवकों की मौ’त हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, UAE के उम्म अल क्वैन के पास हुआ ये हा’द’सा शुक्रवार सुबह करीब चार बजे हुआ था। वहीं मृ’त’कों की पहचान R.A.M, O.A और H.M.H के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इन सभी की उम्र करीब 20 वर्ष की थी।

वहीं श’वों को नेशनल एम्बुलेंस द्वारा उम्म अल क्वैन के खलीफा अस्प’ताल ले जाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अस्प’ताल पहुंचने पर तीनों लोगों को मृ’त घोषित कर दिया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि हा’द’सा ते’ज रफ्ता’र के कारण हुआ।

UAE में भी'षण सड़क हा'द'सा, कार की ट्रक से ट'क्कर में तीन लोगों की हुई मौ'त
R.A.M

 

इसी के साथ इन तीनों को मघरेब की नमाज के बाद शारजाह की सहाबा मस्जिद ले जाया गया और मृत’कों’ को शारजाह कब्रिस्तान में दफनाया गया है।

बता दें, बीते दिन UAE के मौसम में बदलाव देखने को मिले थे। दरअसल बीते दिन UAE के  Al Nahda, Jumeirah, Al Quoz और Al Qudra सहित कई आवासीय इलाकों में बड़े पैमाने पर रेत के तूफान की सूचना मिली है। वहीं मोहम्मद बिन जायद रोड रेत से ढखी हुई नजर आई,  जिससे दृश्यता में प्रभावित हो रही है।

इसी के साथ संयुक्त अरब अमीरात के कई हिस्सों में हल्की से भारी बारिश तक की सूचना मिली है। यही वजह रहा कि एनसीएम ने प्रतिकूल मौसम की स्थिति से सतर्क रहने के लिए निवासियों को चेतावनी देते हुए कई क्षेत्रों को येलो से रेड अल’र्ट के तहत रखा है।