Placeholder canvas

सामने आई UAE की नई कोरोना रिपोर्ट, आज हुई 3,294 मरीजों की रिकवरी, जाने नए मामले और मौ’तों का आंकड़ा

New Delhi: 28 जनवरी 2021 गुरुवार के दिन UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट की घोषणा की है। जिसमें मंत्रालय ने बताया कि है कि देश के अंदर पिछले घंटों में कोरोना से ग्रसित 3,294 नए मरीज अच्छे इलाज के बाद अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है। इन नई रिकवरी के साथ ही देश में कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 2, 67, 024 हो गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के 3, 966 नए मामले सामने आए है।

जिसके बाद से ही अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 2, 93, 052 तक पहुंच गई है। वहीं देश में कोरोना वायरस की वजह से 8 नई मौत होने की भी जानकारी मंत्रालय ने दी है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 819. लोगों ने अपनी जान गवाई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में नागरिकों और निवासियों के बीच 1, 68, 781 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी कहा कि UAE में कुल 24.9 मिलियन कोविद -19 टेस्ट किए जा चुके है।

UAE ने बुधवार के दिन यात्रा प्रोटोकॉल के लिए नए अपडेट की घोषणा की जो रविवार, 31 जनवरी से प्रभावी होगी। बाकी नियमों के अलावा, दुबई पहुंचने वाले यात्रियों को प्रस्थान से पहले 72 घंटे से अधिक की वैधता के साथ एक नेगेटिव कोविद -19 PCR टेस्ट रिपोर्ट की आवश्यकता होगी। दुबई हेल्थ अथॉरिटी यानी DHA ने दुबई में निजी स्वास्थ्य सुविधाओं के बाद एहतियाती उपायों पर कई अपडेट जारी किए। इस बीच, जीसीसी में, बहरीन और ओमान ने चल रहे कोविद -19 महामारी से लड़ने के लिए सख्त उपायों की घोषणा की। बुधवार के दिन ही फेडरल अथॉरिटी फॉर गवर्नमेंट ह्यूमन रिसोर्स यानी FAHR ने कोविद-पॉजिटिव सरकारी कर्मचारियों या संक्रमित मरीजो के निकट संपर्क में रहने वालों के लिए नए संगरोध दिशा- निर्देश जारी किए।