Placeholder canvas

UAE की बड़ी घोषणा, WHO को 10 मिलियन डॉलर के 500,000 कोविड-19 परीक्षण किट करेगी दान

कोरोना वायरस इन दिनों दुनिया भर के कई बड़े – छोटे देशों की परेशानी का विषय बनी हुई है। आज विश्व का हर एक देश कोरोना से लड़ने के लिए अपनी बेहतर काम कर रहा हैं। वहीं कुछ देश ऐसे भी है जो अपने साथ साथ दूसरों की भी मदद कर रहे हैं।

इन देशों भारत और uae सबसे पहले स्थान पर आते है। हाल ही में uae ने गुरुवार को ऐलान किया कि वो वर्ल्ड हैल्थ ओर्गनाइजेशन यानी WHO को करीब 10 मिलियल डॉलर की कीमत का कोविड-19 परीक्षण टेस्ट किट का दान करेंगे। UAE द्वारा WHO को दान में मिलने वाले 10 मिलियन डॉलर इस कोरोना वायरस टेस्ट किट से वायरस के इस संकट में करीब 500,000 लोगों के कोरोना टेस्ट में काम आएगा।

UAE की बड़ी घोषणा, WHO को 10 मिलियन डॉलर के 500,000 कोविड-19 परीक्षण किट करेगी दान

बता दें कि UAE का ये किट दान कोविड-19 के प्रसार का पता लगाने और कई देशों में टेस्ट किट की कमी को पूरा करने की कोशिश है। जिससे UAE इंटरनेशनल लेवल पर वायरस को हराने के लिए किए जा रहे प्रयासों का सपोर्ट किया है। कोरोना वायरस महामारी को इंटरनेशनल लेवल पर खत्म करने के अपने रिएक्शन के तहत यूनाइटेड अरब अमीरात ने अब तक 63 देशों में 714 टन से ज्यादा मेडिकल हैल्प का दान किया है।

वहीं अगर इस समय दुनिया भर में कोरोना वायरस के केस मामले के बारे में बात करें तो बता दें कि पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस से 66 लाख 97 हजार 573 लोग संक्रमित है। जिसमें से 32 लाख 44 हजार 386 कोरोना वायरस मरिज अब अच्छे इलाज और सही देखभाल के बाद पूरी तरह से ठीक हो गए है। वहीं पूरी दुनिया में 3 लाख 93 हजार 117 लोगों ने कोरोना वायरस के चपेट में आकर अपनी जान से हाथ धो बैठे है।