skip to content

अरब अमीरात में आज बारिश की संभावना, जानिए NCM ने मौसम को लेकर क्या दी नई अपडेट

UAE के मौसम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है और ये खबर मौसम में होने वाले बदलाव को लेकर है। दरअसल, UAE के राष्ट्रीय मौसम विभाग (NCM) के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात में शुक्रवार, 24 सितंबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही अरब अमीरात के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है।

वहीं UAE के राष्ट्रीय मौसम विभाग (NCM) ने मौसम को लेकर जानकारी दी है कि अगर आज के मौसम के पूर्वानुमान की बात करें तो अमीरात के कुछ समय के लिए आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इसकी वजह से कुछ संवहन बादलों के बनने की संभावना के साथ दोपहर तक अरब अमीरात के पूर्व की ओर बारिश हो सकती है।

अरब अमीरात में आज बारिश की संभावना, जानिए NCM ने मौसम को लेकर क्या दी नई अपडेट

वहीं UAE के राष्ट्रीय मौसम विभाग (NCM)  ने ये भी जानकारी दी है कि कुछ तटीय और आंतरिक क्षेत्रों में रात तक और शनिवार की सुबह तक मौसम में आर्द्रता नजर आएएगा। वहीं हल्की से मध्यम हवाएँ, चलने की संभावना है, जिससे धूल और रेत उड़ सकती है।

आपको बता दें, आपको बता दें, UAE के मौसम में होने वाले बदलाव को लेकर नेशनल सेंटर ऑफ मौसम विज्ञान रोजाना जानकारी देता हैं और इस हिसाब यहां की पुलिस मोटर चालकों के लिए मौसम में होने वाले बदलाव के तहत चेता’वानी जारी करती है। ताकि कोई दुर्घ’टना ना हो।