Placeholder canvas

अभी-अभी: UAE में आज बारिश की संभावना, जानिए NCM ने क्या दिया मौसम को लेकर अपडेट

UAE के मौसम को लेकर एक बड़ी खबर अपडेट सामने आई है। खबर है कि नेशनल सेंटर ऑफ मौसम विज्ञान (NCM) ने UAE के मौसम को लेकर जानकारी दी है मंगलवार, 22 जून के दिन अरब अमीरात के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। हालांकि दिन में मौसम गर्म रहेगा। साथ ही आंशिक रुप से बादल छाए रहने की संभावना है।

एनसीएम  ने जानकारी देते हुए कहा है कि पूर्व दिशा में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही दोपहर में पूर्व और दक्षिण की ओर संवहनी बादलों के बनने की संभावना है, जिससे कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।
वही हल्की से मध्यम गति की हवाएं दक्षिण-पूर्वी से उत्तर-पूर्व की तरफ चल सकती है, जिससे धूल और रेत उड़ती है।

अभी-अभी: UAE में आज बारिश की संभावना, जानिए NCM ने क्या दिया मौसम को लेकर अपडेट

वहीं प्राधिकरण ने धूल भरी हवाएं चलने की भी संभावनाएं जताई है। मालूम हो कि बीते कुछ दिनों से यूएई के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी का प्रकोप देखने को मिला था। यही वजह है कि अगर आज मौसम में बदलाव देखऩे को मिलता है और देश के कुछ हिस्सों में बारिश होती है तो निश्चित तौर पर गर्मी से परेशान नागरिको को थोड़ी राहत जरूर देगा।

आपको बता दें, UAE के मौसम में होने वाले बदलाव को लेकर नेशनल सेंटर ऑफ मौसम विज्ञान रोजाना जानकारी देता हैं और इस हिसाब यहां की पुलिस मोटर चालकों के लिए मौसम में होने वाले बदलाव के तहत चेता’वानी जारी करती है। ताकि कोई दु’र्घ’टना ना हो।