Placeholder canvas

UAE में आज बदलेगा मौसम का हाल, पूरे अमीरात में जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

UAE के मौसम को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है और इस बात की जानकारी UAE के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) ने दी है। UAE के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) ने जानकारी दी है कि  UAE के मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है। मंगलवार को समुद्र और कुछ उत्तरी, तटीय और अंतर्देशीय क्षेत्रों में कई बार धूल भरे और आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है।

इसी के साथ UAE के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) ने ये भी कहा है कि इस तरह की स्थितियों के कारण वर्षा भी हो सकती है। वहीं एनसीएम का कहना है कि स्टोर में तापमान में मामूली कमी भी हो सकती है और गलवार का शीर्ष तापमान अंतर्देशीय क्षेत्रों में 29 डिग्री रहेगा।

वहीं बारिश के मौसम की भविष्यवाणी के बीच पुलिस ने गति सीमा की सलाह जारी की है क्योंकि मौसम में होने वाले बदलाव के कारण कई बार हवाओं में ताजा और मजबूत होने के कारण धूल और रेत बह सकती है जिसकी वजह से तेज गति वाले वाहनों के कारण दुर्घटना हो सकती है।इसी के साथ NMC ने जानकारी दी है कि बुधवार की रात और बुधवार की सुबह तक अरब की खाड़ी में और ओमान सागर में मध्यम हो जायेगा।

इससे पहले भी राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) ने UAE के मौसम को कई जानकारी दे चुका है। वहीं राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) द्वारा मौसम का अपडेट मिलने पर यहां की पुलिस लोगों को मौसम को लेकर चेतावानी जारी करती है ताकि कोई भी सड़क दुर्घटना ना हो।

आपको बता दें, राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) अभी तक मौसम को लेकर जो भी जानकारी दी है उसके हिसाब से UAE के मौसम में बदलाव हुआ है और इसके बाद ही UAE हर दिन UAE के मौसम को लेकर अपडेट जारी करता है।