Placeholder canvas

UAE सरकार ने की एक्सपायर वीजाधारकों के लिए बड़ी घोषणा, 3 महीने बढ़ी VISA रीन्यू करवाने की तारीख, जानिए नई DATE

कोरोना कहर के बीच UAE सरकार ने  एक्सपायर वीजा रीन्यू करवाने को लेकर एक बड़ी घोषणा करी है। दरअसल, UAE के अधिकारियों ने घोषणा की है कि UAE के वीजा धारक जिनका वीजा 1 मार्च से पहले समाप्त हो गया है उनकी अल्पकालिक माफी के साथ अपने वीजा स्थिति को वैध बनाने की तीन महीने की अवधि दी जा रही है। यानि की अब ये सभी वीज़ा 17 नवंबर तक रीन्यू किए जा सकते है।

UAE सरकार ने की एक्सपायर वीजाधारकों के लिए बड़ी घोषणा, 3 महीने बढ़ी VISA रीन्यू करवाने की तारीख, जानिए नई DATE

वहीं इस घोषणा को लेकर स्टेट न्यूज एजेंसी-डब्ल्यूएएम ने फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटीजनशिप (एफएआईसी) के महानिदेशक मेजर जनरल सईद रकान अल रशीदी ने कहा है कि यह योजना, जो 18 मई को शुरू हुई थी और 18 अगस्त को समाप्त होनी थी,  लेकिन अब ये योजना 17 नवंबर तक चलेगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि 17 नवंबर तक देश छोड़ने से रोकने के लिए सभी ओवरस्टाइन जुर्माना भी माफ किया जाएगा।

वहीं ये नियम उन लोगों पर लागू होगा जिनका टूरिस्ट या रेजिडेंसी वीजा 1 मार्च से पहले हो गया है। उन लोगों के लिए नहीं है जिनके वीजा 1 मार्च के बाद एक्सपयार हुआ है।

UAE सरकार ने की एक्सपायर वीजाधारकों के लिए बड़ी घोषणा, 3 महीने बढ़ी VISA रीन्यू करवाने की तारीख, जानिए नई DATE

इसी के साथ अल रशीदी ने वीजा उल्लंघनकर्ताओं से इस अवसर का फायदा उठाने और दंड का सामना किए बिना देश छोड़ने का आह्वान किया है। इसी के साथ अल रशीदी ने ये भी कहा कि जो  लोग एक्सपायर वीजा के जरिए देश में अवैध रूप से रह रहे हैं, अगर यूएई छोड़ते हैं, तो सभी जुर्माने से छूट दी गई है, वही यूएई में लौटने से रोकने वाले अपराधियों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह UAE सरकार ने एक्सपायर वीजा की अवधि दिसम्बर तक बढ़ा दी थी लेकिन अब हाला ही में सरकार ने एक्सपायर वीजा रीन्यू करने की घोषणा करो जिसके बाद अब लोगों को UAE में रहने के लिए अपना वीजा रीन्यू करवाना पड़ेगा।