Placeholder canvas

UAE की यात्रा करने वाले यात्री जान ले ये जरुरी नियम, इन चीजों को पड़ेगी जरूरत

कोरोना वायरस की वजह से UAE ने देश में आने वाले वीजाधरकों के लिए कई नियमों की घोषणा करी है। वहीं इस बीच हम आपको इस पोस्ट के जरिये ये बताने जा रहे है कि यूएई के यात्रा करने वाले यात्रियों को किन नियमों को जानना आवश्यक है।

जानिए UAE की यात्रा करने के नियम

यूएई में अभी सिर्फ निवास वीजा के साथ निवासी परमिट धारक ही वापस लौट सकते हैं। वहीं विजिट वीजा के जरिये यात्री दुबई और शारजाह की यात्रा कर सकते है। इसी के साथ अबू धाबी को यात्रा या पर्यटक वीजा जारी नहीं किया जिसकी वजह से पर्यटक वीजा पर अबू धाबी की यात्रा नहीं कर सकते।

यूएई के राष्ट्रीय या वैध वीजा के साथ निवासी केवल अबू धाबी के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात में प्रवेश करने की अनुमति होगी। पर्यटक वीजा सहित अन्य सभी वीजा प्रकार में प्रवेश करने में असमर्थ हैं।

UAE की यात्रा करने वाले यात्री जान ले ये जरुरी नियम, इन चीजों को पड़ेगी जरूरत

संयुक्त अरब अमीरात के नागरिकों, केवल यूएई लौटने वाले पासपोर्ट में मुद्रांकित दुबई निवास वीजा के साथ निवासी परमिट धारक, विजिट वीजा धारक दुबई जा सकते हैं।

शारजाह के बंदरगाहों के माध्यम से या किसी भी जगह से सभी नागरिकों और निवासियों के लिए यात्रा की अनुमति है। हालांकि, सभी यात्रियों को उन देशों की कोविड -19 स्थिति का आकलन कराना होगा। इसी के साथ पर्यटकों और निवासियों दोनों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके पास पर्याप्त स्वास्थ्य बीमा हो। वहीं वैध स्वास्थ्य बीमा उन लोगों के लिए अनिवार्य है जो विजिट वीजा पर आ रहे हैं।

यूएई में लौटने वाले सभी निवासियों को एक मान्यता प्राप्त लैब से यात्रा के 96 घंटे पहले की गयी नेगेटिव कोविड -19 टेस्ट रिपोर्ट पेश करनी होगी।

दुबई एयरपोर्ट द्वारा बुधवार को घोषित नियमों के एक नए सेट के अनुसार, सभी गैर-दुबई निवासियों को DXB में उतरने के लिए ICA कि मंजूरी लेने की आवश्यकता है। इसी के साथ दुबई निवास वीजा धारकों को अभी भी यूएई में लौटने के लिए सामान्य निदेशालय और विदेश मामलों (जीडीआरएफए) से मंजूरी की आवश्यकता है। अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, ईरान, पाकिस्तान, फिलीपींस या श्रीलंका से उड़ान भरने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए एक अतिरिक्त आवश्यकता है।

UAE की यात्रा करने वाले यात्री जान ले ये जरुरी नियम, इन चीजों को पड़ेगी जरूरत

दुबई में उतरने वालों को कोविड -19 डीएक्सबी स्मार्ट ऐप डाउनलोड करना होगा। अन्य सभी अमीरात में उतरने वालों को अल-होसैन ऐप डाउनलोड करना होगा।

वहीं हवाई अड्डे पर नेगेटिव कोविड -19 टेस्ट रिपोर्ट पेश करने वालो के लिए  क्वारंटाइन अनिवार्य नहीं है। हालांकि, कुछ दिनों के लिए होम क्वारंटाइन रहना पड सकता है। इसी के साथ मध्यम या गंभीर विकलांगता वाले यात्रियों को दुबई और अबू धाबी की यात्रा के लिए कोविड -19 आरटी-पीसीआर परीक्षणों से छूट दी गई है।

आपको बता दें, ये सभी नियम कोरोना वायरस के कारण बनाए गये हैं। इस वायरस से अभी तक 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 3 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।