Placeholder canvas

अबू धाबी में एक इमारत में लगी आग, घायल लोगों को किया गया अस्पताल में भर्ती

UAE की राजधानी अबू धाबी में शुक्रवार की रात को एक बिल्डिंग में आग लग गई है। इस दौरान इमारात की सातवीं मंजिल पर कई लोग फंस गए थे, हालांकि बाद में अबू धाबी सिविल पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए सभी को बचा लिया।

ये तो शुक्र है कि मौका रहते ही अल नाहयान क्षेत्र में रहने वाले निवासियों ने अल ममोरा जिले में स्थित के अल मारवु स्ट्रीट की इमारत की सातवीं मंजिल पर एक अपार्टमेंट में जोरदार धमा’के की आवाज सुनी, जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई।

अबू धाबी में एक इमारत में लगी आग, घायल लोगों को किया गया अस्पताल में भर्ती

वहीं सिविल डिफेंस आग पर काबू पाने और दूसरे अपार्टमेंटों में आग फैलने से रोकने के बाद वहां पर रहने वाले सभी निवासियों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले गई।

फिलहाल राहत की बात यह रही कि इस पूरे घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं मिली, हालांकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कहा जा रहा है कि आग इमारत सांतवी मंजिल पर फैल गई थी, लेकिन समय रहते इसपर काबू पा लिया गया।