UAE ने कोरोना के खिलाफ पेश की अनोखी मिसाल, कुछ ऐसे जीत रही कोरोना वायरस से जंग

चीन से फैले कोरोना वायरस से दुनियाभर के देशों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं इस बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने इस कोरोना संकट में एक अनोखी मिसाल पेश की है।

दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने इस कोरोना वायरस कड़ा मुकाबला किया है। यहां पर 98.9 लाख से ज्यादा  लोग रहते हैं जिनमे 57.70 लाख लोग कोरोना टेस्ट करा चुके है और इन सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं  यहां की सरकार ने कोरोना मरीज मिलने पर तुरत इलाज किया जिसकी वजह से यहां पर कोरोना वायरस के मौ’त का संख्या काफी कम रही।

UAE ने कोरोना के खिलाफ पेश की अनोखी मिसाल, कुछ ऐसे जीत रही कोरोना वायरस से जंग

वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यहां की सरकर ने लॉकडाउन लगाया और इस लॉकडाउन के दौरान  निगरानी भी करी कि कही लोग लॉकडाउन का उल्लघन तो नहीं कर रहे हैं। इसी के साथ यहां पर रात के कर्फ्यू लगाया गया और इस कर्फ्यू के दौरन सैनिटाइजेशन प्रोग्राम चलाया गया। वहीं उड़ानों पर रोक, स्कूल-कॉलेजों में ऑनलाइन शिक्षा आदि व्यवस्था भी की जिसकी वजह से यहाँ पर कोरोना के मामले भी कम पाए गये।

UAE ने कोरोना के खिलाफ पेश की अनोखी मिसाल, कुछ ऐसे जीत रही कोरोना वायरस से जंग

जानकारी के अनुसार, यूएई में अभी तक 63,212 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और अभी 90% मरीज यानि मरीज 57,193 लोग ठीक ही चुके हैं और 358 लोगों की इस वायरस की वजह से मौ’त हो चुकी हैं।

इसी के साथ यहां पर सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट करवाए गये। साथ ही यूएई में विदेशी यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर टेस्ट के किए गए, ताकि ये वायरस का संक्रमण ना फैले। वहीं इसी के साथ दूसरे देशों को कोरोने लड़ने के मेडिकल सुविधा भी विमान के जरिये भेजी।

UAE ने कोरोना के खिलाफ पेश की अनोखी मिसाल, कुछ ऐसे जीत रही कोरोना वायरस से जंग

वहीं इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने पर सक्षम रही UAE सरकार ने हाल ही में विदेशी पर्यटको के लिए दुबई भी खोल दिया वहीं सरकार का कहना है कि जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी, वो देश में कहीं भी घूम सकेंगे। 150 होटलों को कोविड सेफ का दर्जा दिया गया है। जहां पर विदेशी पर्यटक ठहर सकते हैं।

इसी बीच होटल विशेषज्ञ पॉल ब्रिजर कहते हैं कि वर्ल्ड ट्रेड काउंसिल ने दुबई को सुरक्षित पर्यटन शहर का दर्जा दिया है। दुबई टूरिज्म ने भी ‘रेडी वेन यू आर’ अभियान चलाया। इसका मकसद विदेशी पर्यटकों को यह बताना है कि दुबई उनके स्वागत के लिए तैयार है। वहीं नवंबर में ‘सिटी स्कैप ग्लोबल’ प्रॉपर्टी शो दुबई में होगा। साथ ही आईपीएल के मैच भी यहीं पर होंगे।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से अभी तक दुनियाभर के  देशों में 2 करोड़ से ज्याद लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। और 7 लाख से ज्याद इस वायरस से करना मौत हो चुकी है।