Placeholder canvas

भारत से लौटने वाले यात्रियों को अबू धाबी जाने के लिए पड़ेगी इस विशेष परमिट की जरूरत

कोरोना के कहर की वजह से भारत में UAE के कई नागरिक फंसे हुए हैं  जो भारत और UAE के बीच हुए 15 दिनों के समझौते दौरान अब वापस अपने देश लौट रहे हैं। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भारत से अबू धाबी जाने वाले यात्रियों को एक अहम जानकारी दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भारत से अबू धाबी जाने वाले यात्रियों के लिए अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि यात्रियों के पास अबू धाबी जाने के लिए फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप (आईसीए) से परमिट होना चाहिए, जिसके पास ये परमिट नहीं होगा उसे उड़ान भरने की अनुमति नही होगी।

भारत से लौटने वाले यात्रियों को अबू धाबी जाने के लिए पड़ेगी इस विशेष परमिट की जरूरत

एफएक्यू के अनुसार, जीडीआरएफए परमिट वाले भारत के यात्रियों को केवल दुबई और शारजाह के लिए उड़ान भरने की अनुमति होगी। वहीं एयरलाइन ने ये भी कहा है कि “आईसीए / जीडीआरएफए की समय सीमा समाप्त होने के बाद यात्रियों को चेक-इन में स्वीकृति नहीं दी जाएगी,” यह कहते हुए कि समाप्त परमिट वाले यात्रियों को संयुक्त अरब अमीरात में प्रवेश के लिए नए सिरे से आवेदन करना होगा।

इसी के साथ अबू धाबी के राष्ट्रीय वाहक एतिहाद ने यह भी कहा कि आईसीए अनुमोदन के बिना यात्रियों को चेक-इन में स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं अबू धाबी के लिए उड़ान भरने से पहले आपको आईसीए की मंजूरी के लिए आवेदन करना होगा। वहीं एयरलाइन ने ये भी कहा कि यदि आपका आवेदन सफल है, तो आपको एक विशिष्ट ICA अनुमोदन संख्या प्राप्त होगी, जिसकी आवश्यकता आपको अपनी उड़ान के लिए चेक-इन करते समय होगी। यदि आपके पास आईसीए अनुमोदन नहीं है, तो आपको चेक-इन पर स्वीकार नहीं किया जाएगा, ”

इसी के साथ Emirates के यात्रियों को अपनी उड़ान बुकिंग को पूरा करने के लिए अपना जीडीआरएफए एप्लिकेशन नंबर भी होना आवश्यक है। वहीं इस बात की जानकारी  एयरलाइन ने दिल्ली, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम से प्रत्यावर्तन उड़ानों से संबंधित एक अपडेट में कहा है।