Placeholder canvas

दुबई, अबूधाबी समेत पूरे अमीरात से भारतीय कामगार भेज सकते हैं पैसा, पहले से ज्यादा मिल रहा हैं रेट!

UAE से पैसे भेजने वाले प्रवासियों और कामगारों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है और ये खबर उन्हें भारत में पैसे भेजने पर अच्छा रेट मिल सकता है। दरअसल, देश के केंद्रीय बैंक द्वारा लगातार पांचवीं बार ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने के बाद भारतीय रुपया संयुक्त अरब अमीरात दिरहम के मुकाबले 20.33 से नीचे गिर गया। ऐसे में अगर दुबई, अबूधाबी, शारजाह समेत पूरे अमीरात से भारतीय कामगार अगर पैसा भेजते हैं तो ज्यादा बेहतर रेट मिलेगा।

वहीं बुधवार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर चार महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। नवंबर 2020 के अंत में इसने समान स्तर छू लिया था। इसी के साथ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को अपनी नीतिगत रेपो दरों को चार प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा और चेता’वनी दी कि भारतीय अर्थव्यवस्था को देश में बढ़ते कोरोनावायरस मामलों से नए सिरे से ख’तरा है।

दुबई, अबूधाबी समेत पूरे अमीरात से भारतीय कामगार भेज सकते हैं पैसा, पहले से ज्यादा मिल रहा हैं रेट!

इससे पहले भारतीय रुपया की कीमत दिरहम के मुकाबले देखी जाए तो यह 19.96 के निचले स्तर पर था लेकिन अब रेट बढ़ गया है और 1 दिरहम के मुकाबले रूपये 20.33 का रेट चल रहा है। ऐसे में अगर दुबई, अबूधाबी, शारजाह समेत पूरे अमीरात से भारतीय कामगार अगर पैसा भेजते हैं तो ज्यादा बेहतर रेट मिल सकता है।

आपको बता दें, डॉलर के कीमत में बदलाव होने पर भारतीय रूपये की कीमत में भी बदलाव होता है और इसके कारण UAE से भारत पैसे भेजने वालो को पैसे की कीमत में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।

मालूम हो कि मौजूदा समय में भारत, यूएई समेत दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना से जूझ रहे हैं। इसकी वजह से बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियों पर संकट पैदा हो गया था, हालांकि समय के साथ धीरे धीरे इसमें सुधार देखने को मिल रहा है।