Placeholder canvas

अरब अमीरात में एक दिन के अंदर ठीक हुए 761 मरीज, जानें कोरोना केस की नई रिपोर्ट

कोरोना वायरस के साथ अपनी लड़ाई में लगातार वीरता के साथ लड़ रहे UAE ने एक बार फिर से देश में फैल रहे कोरोना वायरस के इंफेक्शन पर कंट्रोल पा लिया है। बता दें कि ये बाते हम हवा में नहीं कर रहे हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने रविवार को देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया है।

डेली मीडिया ब्रिफिंग के दौरान मंत्रालय ने रिपोर्ट को अपडेट करते हुए बताया कि देश में कोरोना वायरस के 674 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 84, 916 हो गई है।

अरब अमीरात में एक दिन के अंदर ठीक हुए 761 मरीज, जानें कोरोना केस की नई रिपोर्ट

इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में पिछले घंटों के अंदर कोरोना के 761 नए मरीज रिकवर भी हुए है। इसी के साथ देश में अब कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों कि कुल संख्या बढ़ कर 74, 273 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने एक खुशी की खबर भी शेयर की और कहा कि देश में कोरोना वायरस की वजह से एक भी नई मौ’त नहीं हुई। UAE अब तक कोरोना वायरस से म’रने वाले गिनती 404 तक पहुंच चुकी है। इस समय देश में कोरोना वायरस के 10, 239 केस एक्टिव है।

मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के नए मामलों का पता लगाने के लिए नागरिकों और निवासियों के बीच 92, 000 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है। अब तक देश में कोरोना वायरस के टेस्टिंग की कुल 8.7 मिलियन के आंकड़े तक पहुंच गई है। बीते दिन अमीरात के स्वास्थ्य मंत्री को कोविद -19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई, इस वैक्सीन को संयुक्त अरब अमीरात सहित चार अरब देशों में टेस्ट किया जा रहा है। स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्री अब्दुलरहमान बिन मोहम्मद अल ओवैस ने जब फ्रंन लाइन के स्वास्थ्य कर्मियों को कोविद -19 वैक्सीन देने के लिए आपातकालीन स्वीकृति की घोषणा करने के बाद खुद ये वैक्सीन ली है।