Placeholder canvas

यूएई में जारी हुए कोविड-19 के ताजा आंकड़े, जानें कितने सामने आए नए केस और कितने लोगों की हुई रिकवरी

पिछले कुछ दिनों से UAE में लगातार कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही थी, लेकिन आज जब UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट की घोषणा की तो सभी लोगों के दिल में एक राहत महसूस हुई।

दरअसल मंगलवार (20 अक्टूबर) को UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने देश की कोविद -19 को अपडेट करते हुए बताया कि देश में कोरोना वायरस के 1,077 नए मामले सामने आए है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों के मुकाबले आज देश में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या में थोड़ी सी कमी देखी गई है। जो वाकई में एक बहुत ही बात है। वहीं अब देश में कुल कोरोना वायरस के मरीजो की संख्या बढ़ कर 117,594 तक पहुंच गई है, जिसमें अब तक 110,313 लोगों की रिकवरी हो गई है, वहीं अब तक देश में कोरोना की वजह से कुल 470 लोगों ने अपनी जा’न गं’वा दी है।

यूएई में जारी हुए कोविड-19 के ताजा आंकड़े, जानें कितने सामने आए नए केस और कितने लोगों की हुई रिकवरी

ताजा आकंड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4 और लोगों की मौ’त कोरोना की वजह से वजह हुई। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस की गिरफ्त से 1,162 नए मरीज आजाद हुए है। वहीं इन सब के साथ में मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस की वजह से चार नई मौतें भी हुईं है।

इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में नए कोरोना वायरस के मामलों का पता लगाने के लिए लोगों के बीच में 112,196 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है, इन नई टेस्टिंग के साथ ही कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग की संख्या 11.8 मिलियन से अधिक हो गई है।