Placeholder canvas

UAE ने जारी की नई कोरोना रिपोर्ट, सामने आए 1, 027 नए मामले, 3 हुई मौ’त, जाने रिकवरी के आंकड़े

New Delhi: UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने सोमवार के दिन देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया। जिसमें मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 1, 027 नए मामले सामने आए है। वहीं मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना से 1,253 नई रिकवरी भी हुई है। इन सब के साथ ही मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस की वजह से हुई तीन नई मौ’तों के बारे में भी जानकारी है।

इस नई रिपोर्ट के सामने आने के बाद पूरे UAE देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 2, 02 , 863 तक पहुंच गई है, वहीं पूरे देश में कोरोना वायरस से रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 1, 79, 925 तक पहुंच गई है। इन सब के साथ ही पूरे UAE देश में कोरोना वायरस से म’रने वाले लोगों की गिनती अब बढ़ कर अब 660 तक पहुंच गई है। इस समय पूरे UAE में कोरोना के एक्टिव केस 22, 278 है। वहीं देश में नए कोरोना वायरस मामलों को पता लगाने के नागरिको और निवासियों के 1, 00, 946 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है, इसके साथ ही देश में अब तक किए गए कुल कोरोना टेस्ट की संख्या लगभग 20 मिलियन है।

UAE सरकार ने नए साल का जश्न मनाने के लिए दिशा-निर्देशों की वर्तनी और लोगों को इकट्ठा करने की संख्या पर सीमा निर्धारित कर दी है। इसके साथ ही ये भी कहा कि निवासियों ने कोरोना वायरस के उपायों का पालन करते सोशल डिस्टेंसिंग ध्यान रखें और सेफली अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट करें। सरकारी प्रतिबंधों के अनुसार, नए साल के लिए निजी पारिवारिक समारोहों और कार्यक्रमों की अनुमति है, लेकिन अधिकतम 30 मेहमानों को ही अनुमति दी जाती है। इसके साथ ही सभी मेहमानों के लिए फेस मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना अनिवार्य है।