Placeholder canvas

UAE पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ट्रैफिक जुर्माने पर मिलेगी 50% की छूट; जानिए कब तक उठा सकते हैं लाभ

शारजाह पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी करी है और ये एडवाइजरी ट्रैफिक जुर्माने पर 50% की छूट देने को लेकर है। दरअसल, शारजाह पुलिस ने वाहन चालकों से आग्रह किया है कि वे यातायात जुर्माने पर चल रही 50 प्रतिशत छूट का लाभ उठाएं और जल्द से जल्द अपने बकाया का भुगतान करें।

जानकारी के अनुसार, शारजाह पुलिस ने 50वें यूएई राष्ट्रीय दिवस समारोह के हिस्से के रूप में ट्रैफिक जुर्माने पर 50% की छूट देने की घोषणा करी है। वहीं इस घोषणा के तहत ट्रैफिक जुर्माने को भरते समय  50% की छूट मिलेगी। मिली जानकारी के अनुसार, शुरू की गई ये छूट योजना 31 जनवरी तक शारजाह में जारी रहेगी।

UAE पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ट्रैफिक जुर्माने पर मिलेगी 50% की छूट; जानिए कब तक उठा सकते हैं लाभ

वहीं पुलिस ने निवासियों को याद दिलाया कि वे आंतरिक मंत्रालय के ऐप के माध्यम से या अमीरात में 15 स्थानों पर स्थापित ‘Sahel’ नामक स्वयं सेवा कियोस्क के माध्यम से अपना जुर्माना 50% तक माफ़ करवा सकते हैं। वहीं एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2003 से 24 लाख यातायात उल्लंघन के लिए जुर्माना बकाया है, भले ही हर साल छूट की घोषणा की जाती है।

इसी के साथ शारजाह पुलिस के कमांडर-इन-चीफ मेजर-जनरल सैफ अल जेरी अल शम्सी ने मोटर चालकों को 50 प्रतिशत की छूट का लाभ उठाने और कानूनी रूप से सड़क पर गाड़ी चलाने के लिए अपने जुर्माने का निपटान करने की सलाह दी है।

गौरतलब है कि इसी तरह की सुविधा और वाहन जुमाने पर छूट अरब अमीरात के अजमान, फुजैराह, उम्म अल क्वैन और रास अल खैमाह में भी चल रही है। इसके जरिए जिन मोटर चालकों पर किसी भी तरह का जुर्माना लगा है। वे अपने जुर्माना पर छूट का लाभ उठाकर जुर्माना राशि जमा करा सकते हैं।