Placeholder canvas

UAE में बढ़ी तेल की कीमत; जुलाई महीने में पेट्रोल के लिए करना होगा अधिक भुगतान, जानिए नया रेट

UAE Petrol Diesel Prices: UAE में 30 जून को जुलाई 2023 के महीने के ईंधन की नई कीमतों की घोषणा करी है और ये घोषणा यूएई ईंधन मूल्य समिति ने करी है। इस महीने तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।

जारी किए गए तेल के नए दाम (UAE Petrol Diesel Prices)

यूएई ईंधन मूल्य समिति द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार, 1 जुलाई से सुपर 98 पेट्रोल की कीमत Dh3 प्रति लीटर होगी, जबकि जून में यह Dh2.95 थी। वहीं अक्टूबर में Dh2.84 की तुलना में स्पेशल 95 पेट्रोल की कीमत Dh2.89 प्रति लीटर होगी।

ये भी पढ़ें- बिक रहा है दुबई का सबसे महंगा घर, फुटबॉल के मैदान से भी बड़ा 1,671 करोड़ का ये ‘मार्बल पैलेस’, एक भारतीय खरीदने को तैयार

इसी के साथ ई-प्लस 91 पेट्रोल की कीमत Dh2.81 प्रति लीटर होगी, जबकि पिछले महीने Dh2.76 प्रति लीटर थी। वहीं इसके अलावा जून में Dh2.68 की तुलना में डीजल Dh2.76 प्रति लीटर पर चार्ज किया जाएगा।

ऐसे करें तेल की खपत कम

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए आजकल हर कोई यही चाहता है कि उसकी कार  कम से कम तेल पिए. लेकिन कार तेल ज्यादा पीती है, ऐसे में हमें इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

जरूरत न होने पर कार को एक्सीलरेट या डिएक्सीलरेट करने से बचें। इसके अलावा कार का गियर चेंज करते वक्त खास ध्यान रखें।

गलत तरीके से गियर बिलकुल न बदलें. नहीं तो फ्यूल की खपत बढ़ सकती है। वहीं  फ्यूल कंजप्शन कम करना चाहते हैं तो कार में बेकार का वजन न बढ़ाएं. अतिरिक्त वजन फ्यूल की खपत को बढ़ा देता है।

ये भी पढ़ें- भारत से यूएई जाने वाले प्रवासियों के लिए खुशखबरी, महज 4000 रुपए में मिल सकेगा टिकट, जानें डिटेल