Placeholder canvas

UAE पासपोर्ट है सबसे शक्तिशाली, जानिए कितने देशों में देता है वीजा मुक्त प्रवेश की अनुमति

संयुक्त अरब अमीरात यानी कि UAE का पासपोर्ट दुनियाभर के देशों के पासपोर्ट के मुकाबले सबसे ताकतवर है। इस बात की पुष्टि ग्लोबल पासपोर्ट इंडेक्स की लिस्ट में हुई है। ग्लोबल पासपोर्ट इंडेक्स की रैंकिंग आर्टन कैपिटल ने जारी की है।

संयुक्त अरब अमीरात में सबसे ज्यादा मोबिलिटी स्कोर हासिल करते हुए सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाले देशों की लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त किया है। अगर आप यूएई के नागरिक हैं और आपके पास यूएई का पासपोर्ट है तो आप 152 देशों की यात्रा कर सकते हैं और इनमें कम से कम आपको 98 देशों में वीजा फ्री एंट्री भी मिलेगी।

जबकि 54 अन्य देशों में आपको वीजा आन अराइवल की सुविधा मिलती है तो वही लगभग 46 देशों में आपको इंट्री से पहले वीजा की जरूरत पड़ेगी।

UAE पासपोर्ट है सबसे शक्तिशाली, जानिए कितने देशों में देता है वीजा मुक्त प्रवेश की अनुमति

दरअसल संयुक्त अरब अमीरात का पासपोर्ट साल 2018 में सबसे मजबूत पासपोर्ट की लिस्ट में पहले स्थान पर था और इसके बाद साल 2019 में भी यूएई का पासपोर्ट पहले नंबर पर बना रहा मगर साल 2020 में संयुक्त अरब अमीरात का पासपोर्ट 14 पायदान नीचे लुढ़क गया मगर अब फिर से एक बार यूएई के पासपोर्ट ने पहला स्थान हासिल कर लिया है।

यूएई ने नागरिकता कानून में संशोधन कर विदेशियों को दी यह सहूलियतें

UAE पासपोर्ट है सबसे शक्तिशाली, जानिए कितने देशों में देता है वीजा मुक्त प्रवेश की अनुमति

संयुक्त अरब अमीरात साल 2021 की शुरुआत में अपने नागरिकता कानून में संशोधन करने का फैसला किया। इस फैसले के साथ संयुक्त अरब अमीरात में निवेश करने वाले लोगों पेशेवर के अलावा कई अन्य तरह के प्रोफेशनल को परिवार सहित संयुक्त अरब अमीरात की नागरिकता और पासपोर्ट प्राप्त करने की अनुमति मिलने लगी है।

इसी के चलते संयुक्त अरब अमीरात ने एक बार फिर सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाले देशों की सूची में पहले स्थान पर काबिज हो गया है।

सबसे ताकतवर पासपोर्ट की लिस्ट में इस स्थान पर है भारत

UAE पासपोर्ट है सबसे शक्तिशाली, जानिए कितने देशों में देता है वीजा मुक्त प्रवेश की अनुमति

संयुक्त अरब अमीरात के बाद सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाले देशों की लिस्ट में न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है वहीं तीसरे नंबर पर जर्मनी, फिनलैंड, ऑस्ट्रिया, लक्जमबर्ग, स्पेन, इटली, स्वीटजरलैंड, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया के पासपोर्ट हैं। जबकि पासपोर्ट रैंकिंग में भारत 72 वें नंबर पर है। भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान को इस लिस्ट में 89 वं स्थान मिला है।