Placeholder canvas

UAE में बदलेगा मौसम का मिजाज, तापमान में होगी बड़ी गिरावट, हो सकती है भारी बारिश

UAE के मौसम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि नेशनल सेंटर ऑफ मौसम विज्ञान (NCM) ने UAE के मौसम को लेकर एक अहम जानकारी दी है। दरअसल, नेशनल सेंटर ऑफ मौसम विज्ञान (NCM) ने जानकारी दी है कि शनिवार को UAE के मौसम में बदलाव होने वाला है।

नेशनल सेंटर ऑफ मौसम विज्ञान (NCM) ने जानकारी दी है कि शनिवार को UAE में हल्की बारिश की संभावना है। इसी के साथ नेशनल सेंटर ऑफ मौसम विज्ञान (NCM) ने ये भी जानकारी दी है कि UAE के द्वीपों, कुछ तटीय और उत्तरी क्षेत्रों में कई बार आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

वहीं नेशनल सेंटर ऑफ मौसम विज्ञान (NCM) ने ये भी कहा कि दिन में तापमान में कमी आएगी और अंतर्देशीय क्षेत्रों में पारा 29 डिग्री तक पहुंच जाएगा। इसी के साथ मौसम विभाग ने ये भी जानकारी दी है कि मौसम में होने वाले इस बदलाव  की वजह से यह रात तक और कुछ क्षेत्रों में कोहरा हो सकता है और ये कोहरा  रविवार की सुबह ताजक रह सकता है।

UAE में बदलेगा मौसम का मिजाज, तापमान में होगी बड़ी गिरावट, हो सकती है भारी बारिश

इसी के साथ नेशनल सेंटर ऑफ मौसम विज्ञान (NCM) ने ये भी जानकारी दी है कि समुद्र से पश्चिम की ओर देर रात तक हल्की से मध्यम हवाएँ चलेंगीस्थितियाँ मामूली से मध्यम, देर रात तक उबड़-खाबड़ हो जाएंगी और रविवार की सुबह अरब की खाड़ी में और ओमान सागर में हल्की से मध्यम रहेगा।

आपको बता दें, UAE के मौसम में होने वाले बदलाव को लेकर नेशनल सेंटर ऑफ मौसम विज्ञान रोजाना जानकारी देता हैं और इस हिसाब यहां की पुलिस मोटर चालकों के लिए मौसम में होने वाले बदलाव के तहत चेतवानी जारी करती है। ताकि कोई दुर्घटना ना हो।