Placeholder canvas

UAE विदेश व्यापार राज्य मंत्री और भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने किया द्विपक्षीय समझौता, हवाई संपर्क पर हुई चर्चा

UAE विदेश व्यापार राज्य मंत्री महामहिम थानी अल जायोदी इस समय भारत के दौरे पर है। वहीं अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया से मुलाकात की है। इन दोनों देशों के बीच कई चर्चाएँ भी हुई है।

जानकारी के अनुसार, UAE विदेश व्यापार राज्य मंत्री महामहिम थानी अल जायोदी और भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया के बीच द्विपक्षीय समझौते और हवाई यात्राओं को लेकर बातचीत हुई।

वहीं इस बातचीत के दौरान भारत में संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत महामहिम डॉक्टर अहमद अब्दुल रहमान अल बन्ना भी शामिल थे और उन्होंने भी भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया से मुलाकात की है।

आपको बता दें, भारत और UAE के बीच एक सीपा समझौता होने वाला है। वहीं इस बीच यूएई के विदेश व्यापार राज्यमंत्री डा। थानी बिन जयोदी के साथ वाणिज्य और व्यापार मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार से दिल्ली में यूएई के साथ सीपा समझौते के लिए पहले दौर की दो दिवसीय बात-चीत शुरू होगी। ये समझौते पर आगे भी वार्ता चलती रहेगी लेकिन इस नेगोशिएशन की अंतिम समय सीमा तय कर दी गई है।

वहीं यूएई के साथ स्थाई व्यापारिक सम्बन्ध बनाने के लिए शुरू ‘सीपा समझौते के लिए नेगोशिएशन’ का दौर हर थोड़े दिन पर चलता रहेगा और फ़ाइनल नेगोशिएशन की शर्तें दिसम्बर 2021 तक तय कर ली जाएँगी। इसके बाद जल्द से जल्द क़ानूनी प्रक्रिया पूरी कर फ़रवरी 2022 में इस पर दोनों देशों के वाणिज्य और उद्योग मंत्री हस्ताक्षर करेंगे और भारत और UAE के बीच ये सीपा समझौते होगा।