Placeholder canvas

शुरू हुई UAE के मंगल मिशन ‘हॉप प्रॉब’ की उल्टी गिनती, यहां जाने कब होगा लांच

यूनाइटेड अरब अमीरात का मंगल मिशन ‘हॉप प्रॉब’ अब लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह से रेडी हो गया है। आज से UAE ‘हॉप प्रॉब’ की लॉन्चिंग की उल्टी गिनती यानी काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इस समय UAE में खराब मौसम के कारण ‘हॉप प्रॉब’ की लॉन्चिंग दो बार टाली जा चुकी है। इससे पहले 15 जुलाई को ‘हॉप प्रॉब’ लॉन्च होने वाला था, लेकिन उस समय भी खराब मौसम की वजह से लॉन्च को टाल दिया गया था। उसके बाद ‘हॉप प्रॉब’ को 17 जुलाई को लॉन्च करने की तैयारी की गई, लेकिन ठीक पहली बार की तरह ही इस बार भी खराब मौसम होने के कारण से इसकी लॉन्चिंग नहीं हो पाई थी।

अब UAE सरकार ने अपने 20 जुलाई को अपने ‘हॉप प्रॉब’ को लॉन्च करने की तैयारी की है। यूनाइटेड अरब अमीरात अपने इस मार्स मिशन का लॉन्च 20 जुलाई 2020 को UAE की टाइमिंग के अनुसार आधी रात को ठीक 1:58 बजे किया जाएगा। UAE अपने ‘हॉप प्रॉब’ की लॉन्चिंग जापान के तनेगाशिमा स्पेस सेंटर यानी TNSC से करेगा।

शुरू हुई UAE के मंगल मिशन 'हॉप प्रॉब' की उल्टी गिनती, यहां जाने कब होगा लांच

बता दें कि मंगल ग्रह अपनी ही धुरी पर घूमता है, हर 24.6 घंटे में वो अपना एक चक्कर करता है। मार्टियन दिनों को सोल कहा जाता है। ‘हॉप प्रॉब’ मंगल ग्रह का एक पूरा मार्टियन सान के लिए परिक्रमा करेगा जो 669.6 सोल्स या फिर धरती के 687 दिनों के बराबर होता है, अगर आसान भाषा में कहे तो पृथ्वी के दो साल के समय के बराबर होता है।

‘हॉप प्रॉब’ ये ऑर्बिटर अरब दुनिया का पहला इंचरप्लेनेटरी मिशन की शुरू की है। शुरू में तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से बुधवार को लॉन्च के लिए शिड्यूल किया गया था, लेकिन खराब मौसम के कारण से इसकी लॉन्चिग बार बार टालना पड़ रहा है। कहा जा रहा हैं ये लाल ग्रह यानी मंगल की सतह की तस्वीर धरती पर भेजने वाला अंतरिक्ष में पहला खोजी अभियान हो सकता है।