Placeholder canvas

नए साल 2021 के मौके पर यूएई के शासकों को मिले बधाई के तार

कोरोना महामारी वाला साल 2020 खत्म हो गया है और अब नया साल 2021 शुरू हो गया है। वहीं इस नए साल के मौके पर यूएई के शासकों को बधाई के तार मिले है।

यूएई के अध्यक्ष शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान को नववर्ष 2021 के अवसर पर उनकी राजसी महामहिम, महामहिमों और महामहिम राजाओं, राजकुमारों, राष्ट्रपतियों और राष्ट्र प्रमुखों से बधाई के तार मिले।

वहीं महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक, और शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और सशस्त्र बलों के उप सुप्रीम कमांडर को इस पर बधाई के समान संदेश मिले हैं।

आपको बता दें, साल 2020 कोरोना महामारी के नाम रहा लेकिन अब ये साल खत्म हो गया है। इस कोरोना वायरस के अभी तक 16 लाख से ज्याद लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 6 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। लेकिन अब इस वायरस की वैक्सीन बन ग्यु है ज्सिके बाद अब जल्द ही इस वायरस से निजात मिल जायेगा।