Placeholder canvas

यूएई के राजाओं को मिली ईद उल-फ़ित्र के त्यौहार पर शुभकामनाएं

खाड़ी देशों से ईद-अल –फ़ित्र के त्यौहार 13 मई को मनाया जा रहा है। वहीं इस बीच इस त्यौहार को लेकर राष्ट्रपति हिज हाइनेस शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान को अरब और इस्लामी देशों के राजाओं, राष्ट्रपतियों और अमीरों से ईद अल फितर के अवसर पर बधाई संदेश प्राप्त हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, 29 या फिर 30 रोज़े रखने के बाद जब शवाल का चाँद दिखता है तब ईद-अल -फ़ित्र का त्यौहार मनाया जाता है। वहीं इस बीच बुधवार को शवाल का चाँद देखा गया और अब 13 मई को ईद-अल -फ़ित्र का त्यौहार मनाया जाएगा।

यूएई के राजाओं को मिली ईद उल-फ़ित्र के त्यौहार पर शुभकामनाएं

इस त्यौहार को लेकर महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, यूएई के उप-राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक; महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप सुप्रीम कमांडर को भी इस अवसर पर समान बधाई संदेश मिले।

आपको बता दें, पिछले बार की तरह इस बार का ईद का त्यौहार कोरोना कहर के बीच मनाया जा रहा है। वहीं इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ये सभी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इस वायरस से अभी तक 32 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 15  करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।