Placeholder canvas

अरब अमीरात के मौसम में होगा बड़ा बदलाव, कोहरे को लेकर जारी की गयी चे’तावनी

UAE के मौसम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि UAE के मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है और इस बात की जानकारी के UAE के नेशनल सेंटर ऑफ मौसम विज्ञान (एनसीएम) ने दी है।

दरअसल, नेशनल सेंटर ऑफ मौसम विज्ञान (एनसीएम) ने UAE के मौसम को लेकर जानकरी दी है कि कोहरे का असर मंगलवार की सुबह तक रहेगा। वहीं इस कोहरे को कारण दृश्यता बिगड़ सकती है जिसकी वजह से अबू धाबी पुलिस ने कोहरे के दौरान दृश्यता कम होने पर मोटर चालकों से सावधानी बरतने की चेतावनी का समर्थन किया है। इसी के साथ में इस मौसम में होने वाले बदलाव को लेकर कहा गया है कि “मोटर चालकों से आग्रह किया जाता है कि वे इलेक्ट्रॉनिक सूचना बोर्डों पर प्रदर्शित गति सीमाओं का पालन करें।”

वहीं नेशनल सेंटर ऑफ मौसम विज्ञान (एनसीएम) ने ये भी जानकारी दी है कि मंगलवार के बाकी हिस्सों में कुछ बादलों के साथ सामान्य रूप से धूप होगी, हालांकि दोपहर तक पूर्व में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और आंतरिक क्षेत्रों में देश का शीर्ष तापमान 44 डिग्री रहेगा।

इसी के साथ मौसम ब्यूरो ने कहा कि यह मंगलवार रात और बुधवार की सुबह कोहरे और धुंध के साथ कुछ तटीय और आंतरिक क्षेत्रों में आर्द्र होगा। दक्षिण-पूर्व की ओर हल्की से मध्यम, उत्तर-पश्चिम की हवाएँ बन जाएंगी, दिन के समय कई बार ताज़गी आएगी. अरब की खाड़ी में और ओमान सागर में हालात थोड़े से मध्यम होंगे।

आपको बता दें, राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) हर दिन UAE के मौसम के बदलाव की जानकारी देता है। इससे पहले भी राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) ने UAE के मौसम को कई जानकारी दे चुका है। वहीं राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) द्वारा मौसम का अपडेट मिलने पर यहां की पुलिस लोगों को मौसम को लेकर चेतावानी जारी करती है ताकि कोई भी सड़क दुर्घटना ना हो।