Placeholder canvas

यूएई में आज ( सोमवार) जारी हुई कोरोना की नई रिपोर्ट, 470 नए केस के साथ 2 और लोगों की हुई मौ’त

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने सोमवार यानि 7 सितम्बर को देश की कोरोना वायरस रिपोर्ट अपडेट किया है, जिसमें मंत्रालय ने बताया कि देश के अंदर बीते 24 घंटों में कोविद -19 के 470 मामलों सामने आए है। इन नए केस बाद UAE में कोरोना वायरस के कुल मरीजों कि संख्या बढ़कर 74, 454 हो गए है। इसके साथ मंत्रालय ने ये भी बताया है कि देश में 438 कोरोना मरीज रिकवर भी हुए है।

अब पूरे अमीरात में कोरोना रिकवरी के कुल मामलों की संख्या 66, 533 हो गई है। इन सब के साथ मंत्रालय ने कोरोना वायरस की वजह से हुई दो नई मौ’तों के बारे में भी जानकारी दी। जिसके बाद पूरे UAE में कोरोना वायरस के कारण अब तक कुल 390 लोगों की मौ’त हो चुकी है।

यूएई में आज ( सोमवार) जारी हुई कोरोना की नई रिपोर्ट, 470 नए केस के साथ 2 और लोगों की हुई मौ'त

मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश भर में नागरिकों और निवासियों के बीच 57,500 से ज्यादा नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है। जिसके बाद अब तक UAE में कुल कोरोना वायरस के टेस्टिंग की संख्या 7.5 मिलियन से ज्यादा हो गई हैं।

बता दें कि बीते दिन यानी रविवार को UAE ने एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मरीजों की रिकवरी दर्ज की है, जो कि पूरे देश के अंदर की रिकवरी रेट के मुकाबले 89 % थी। रिकवरी का ये रेट पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा रिकवरी रेट माना जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की थी कि पिछले 24 घंटों में 2,443 कोरोना वायरस मरीज ठीक हो गए हैं।

गौरतलब है कि इस वक्त यूएई, भारत समेत दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना से जूझ रहे हैं। यहीं वजह है कि अर्थव्यवस्था पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ा था, हालांकि अब धीरे धीरे वापस अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं।